सीहोर न्यूज़ दर्पण क्राइम कवरेज।
कच्ची एवं देशी अवैध शराब जप्त :-
थाना सिद्दीकगंज पुलिस ने अवैध रूप से 60 लीटर कच्ची महुआ की शराब रखे पाये जाने पर दिनेश उर्फ विनोद पिता कैलाश डाबर निवासी भील आमला थाना बागली जिला देवास को गिरफ्तार कर 34(2) आवकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
थाना अहमदपुर पुलिस ने अवैध रूप से 05 लीटर कच्ची महुआ की देशी शराब रखे पाये जाने पर महेन्द्र मेवाड़ा पिता भागीरथ मेवाड़ा निवासी छत्री को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
थाना बिलकिसगंज पुलिस ने अवैध रूप से 19 क्वाटर देशी शराब रखे पाये जाने पर ईश्वर सिंह पिता करण सिंह ठाकुर निवासी मुहाड़ा को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
थाना श्यामपुर पुलिस ने अवैध रूप से 16 क्वाटर देशी शराब रखे पाये जाने पर जितेन्द्र पिता हरिप्रसाद मांझी निवासी श्यामपुर को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
सड़क दुर्घटना :-
थाना नसरूल्लागंज अंतर्गत जीवन सिंह के खेत के पास ग्राम छिंदगाव काछी में अज्ञात डम्फर चालक ने अपने वाहन को तेजगति से लापरवाहीपूर्व चलाकर कमलेश पिता बोदर विश्वकर्मा निवासी डिमावर की मोटर साईकिल में टक्कर मार दी जिससे उसे व उसकी चाची घासीराम को चोंटे आई हैं।
अलग-अलग कारणों से तीन की मौत :-
थाना आष्टा अंतर्गत कृपा पुत्री लाखन सिंसोदिया उम्र 17 साल निवासी कासमपुरा की मौत जहरीला पदार्थ खाने से उपचार के दौरान हमीदिया अस्पताल भोपाल में हो गई है। सूचना पर थाना आष्टा पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
थाना आष्टा अंतर्गत अज्ञात पुरूष उम्र लगभग 36 साल की मौत अज्ञात कारणों के चलते हो गई है। सूचना पर थाना आष्टा पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
थाना नसरूल्लागंज अंतर्गत घासीराम पिता शिवप्रसाद विश्वकर्मा उम्र 40 साल निवासी डिमावर की मौत एक्सीडेंट में आई चोंटो के कारण शासकीय अस्पताल नसरूल्लागंल में हो गई है। सूचना पर नसरूल्लागंज पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।