सीहोर न्यूज़ दर्पण क्राइम कवरेज।
अवैध शराब जप्त :-
थाना जावर पुलिस ने अवैध रूप से 20 क्चाटर देशी शराब रखे पाये जाने पर आरोपी भैंरो सिंह पिता घासीराम सेंधो निवासी महावीर मार्ग जावर को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
थाना जावर पुलिस ने अवैध रूप से 05 लीटर कच्ची महुआ की शराब रखे पाये जाने पर आरोपी लाखन पिता देवामारी मोगिया निवासी कजलास को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
जुआरी गिरफ्तार :-
थाना जावर पुलिस ने अवैध रूप से ताश के पत्तों से हार-जीत का दांव लगाकर जुआ खेलते पाये जाने पर शिव पिता सोभाल सिंह मालवीय निवासी खेड़ापुरा, चेतन पिता आजाद सिंह निवासी लंकापुरी जावर, संजू पिता मखमल सिरोलिया निवासी लंकापुरी जावर, आशीष पिता सतीश भावसार निवासी जावर को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से नगदी 420/- रूपये व ताश पत्ते जप्त कर जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
उपचार के दौरान मौत :-
थाना आष्टा अंतर्गत लाखन पिता देवकरण मेवाड़ा उम्र 20 साल निवासी अमलाहा की मौत जहरीला पदार्थ खाने से हमीदिया अस्पताल भोपाल में उपचार के दौरान हो गई है। सूचना पर आष्टा पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है ।