सीहोर न्यूज़ दर्पण क्राइम कवरेज।
अवैध कच्ची एवं देशी शराब जप्त :-
थाना जावर पुलिस ने ग्राम धीगाखेड़ी निवासी ओमप्रकाश पिता चन्दर सिंह मालवीय को अवैध रूप से 05 लीटर कच्ची शराब सहित गिरफतार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।
थाना बुदनी पुलिस ने अवैध रूप से 10 लीटर कच्ची शराब सहित आरोपी सुन्दर पिता रमेश जखोदिया को गिरफतार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।
थाना बिलकिसगंज अंतर्गत अवैध रूप से 18 क्वार्टर देसी शराब रखे पाए जाने पर ग्राम रामाखेड़ी निवासी गंमु उर्फ गंभीर मेवाड़ा पिता मनोहर मेवाड़ा को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है ।
थाना नसरुल्लागंज पुलिस ने ग्राम निवासी आनंद पिता पर्वत सिंह खुमरे को अवैध रूप से 5 लीटर कच्ची शराब जप्त कर आबकारी एक्ट की कार्यवाही की है।
सड़क हादसे :-
थाना कोतवाली अंतर्गत गैस गोडाउन के पास पचामा में बाइक क्रमांक एमपी-37-एमएन-6909 के चालक ने अपने वाहन को लापरवाही पूर्वक चलते हुए मोर सिंह कुशवाहा की बाइक क्रमांक एमपी-37-एमई-4285 में टक्कर मार दी जिससे मोर सिंह को चोट आई ।
थाना अहमदपुर अन्तर्गत दिनेश शर्मा के खेत के सामने बाजार गांव प्लाटेंशन का जंगल में मांगीलाल गुर्जर ने अपने ट्रेक्टर को लापरवाहीपूर्वक चलाते हुये पलट दिया जिससे ट्रेक्टर में सवार लोगों को चोटें आई ।
अलग-अलग कारणो से तीन की मौत :-
थाना सिद्धिकगंज अन्तर्गत ग्राम लाखिया निवासी सूरज सिंह पिता हीरलाल पाटीदार 53 साल की अज्ञात कारणों के चलते स्वंय के घर में मौत हो गई । सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी हैं ।
थाना नसरूल्लागंज अन्तर्गत ग्रासम बगवाड़ा थाना गोपालपुर निवासी विकास पिता रामनारायण पंचार 25 साल को करट लगने के कारण उपचार हेतु शासकीय अस्पताल नसरूल्लागंज मे भर्ती कराया गया था जहॉ उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई । सूचना पर पुलिन ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी हैं ।
थाना रेहटी अंतर्गत सूर्य गेट भैरव घाटी के बीच सलकनपुर के पास ग्राम छीपानेर थाना गोपालपुर निवासी 60 वर्षीय रघुवीर वर्मा पिता रामचरण वर्मा की मोटर सायकल से गिरने से आई चोटो के कारण घटना स्थल पर ही मौत हो गई । सूचना पर रेहटी पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी हैं ।