सीहोर न्यूज़ दर्पण क्राइम कवरेज।
अवैध शराब जप्त :-
थाना दोराहा पुलिस ने अवैध रूप से 16 क्वाटर देशी शराब सहित ग्राम मुहआखेड़ा पट निवासी दवेन्द्र कुमार राव पिता बीलचन्द्र राव को गिरफतार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।
इसी प्रकार ग्राम सिराड़ी निवासी सजन सिंह पाल पिता बालचन्द्र पाल को अवैध रूप से 18 क्वाटर देशी शराब सहित गिरफतार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।
07 जुआरी गिरफतार :-
थाना कोतवाली पुलिस ने अवैध रूप से ताश पत्तों से हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेलते पाये जाने पर यशपाल के मकान के पीछे मछली पुल से चिन्टू पिता अंतर सिंह यादव, कैश पिता श्यामलाल कुशवाह, विनोद कुशवाह, योगेश राठौर, यशपाल कुशवाह, पंकज मालवीय, विजय कुमार निवासीगण सीहोर को गिरफतार कर इनके कब्जे से 2930/-रूपये नगदी एवं ताश पत्ते जप्त कर जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।
अलग- अलग कारणों से दो की मौत :-
थाना आष्टा अन्तर्गत मस्जिद के पास आष्टा निवासी रूखसार बी पत्नी इरफान खॉ 55 साल को अज्ञात कारणों के चलते उपचार हेतु सिविल अस्पताल आष्टा लाया गया जहॉ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया । सूचना पर आष्टा पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी हैं ।
थाना मण्डी अन्तर्गत ग्राम जमनी निवासी शारदाबाई पत्नी नर्मदा प्रसाद 63 साल को एक्सीडेन्ट में आई चोटों के कारण उपचार हेतु अपेक्स अस्पताल भोपाल भर्ती कराया गया था जहॉ उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई । सूचना पर मण्डी पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी हैं ।