सीहोर न्यूज़ दर्पण क्राइम कवरेज
अवैध शराब जप्त :-
थाना मण्डी पुलिस द्वारा अवैध रूप से 16 क्वाटर देशी रखे पाये जाने पर नन्बू उर्फ नर्मदा प्रसाद पिता स्व0 जमना प्रसाद निवासी जताखेड़ा को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
थाना मण्डी पुलिस द्वारा अवैध रूप से 24 क्वाटर देशी शराब रखे पाये जाने पर राजू नाथ पिता गिरवर नाथ उम्र 23 साल निवासी हैदरगंज को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
सड़क दुर्घटना :-
थाना आष्टा अंतर्गत बस स्टेण्ड अमलाहा इन्दौर भोपाल हाईवे रोड़ पर कार क्रमांक एमपी-04-सीएल-5173 के चालक ने अपनी कार को तजगति से लापरवाहीपूर्वक चलाकर हेमराज पिता बलदेव निवासी बिलकिसगंज देवनगर कालोनी की मोटर साईकिल में टक्कर मार दी जिससे वह घायल हो गया ।
अलग-अलग कारणों से 07 की मौत :-
थाना मण्डी अंतर्गत देव कुंबर बाई पति विक्रम सिंह मेवाड़ा उम्र 27 साल निवासी राघव बिहार मण्डी की मौत जलने के कारण हमीदिया अस्पताल भोपाल में उपचार के दौरान हो गई है। थाना मण्डी पुलिस ने सूचना पर मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
थाना आष्टा अंगर्तत राजा उर्फ अब्दुल पिता मेहबूत शाह उम्र 25 साल निवासी आष्टा की की मौत अज्ञात कारणों से हो गई है। थाना आष्टा पुलिस ने सूचना पर मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
थाना कोतवाली अंतर्गत जीवन पिता मांगीलाल उम्र 30 साल निवासी नरेन्द्र नगर सीहोर की मौत जहरीला पदार्थ खाने से जिला अस्पताल सीहोर में उपचार के दौरान हो गई है । थाना कोतवाली पुलिस ने सूचना पर मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
थाना आष्टा अंतर्गत कुमेर सिंह पिता भगवत सिंह ठाकुर उम्र 30 साल निवासी उदनाखेड़ी की मौत फॉसी लगाने से हो गई है। थाना आष्टा पुलिस ने सूचना पर मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
थाना अमदपुर अंतर्गत लीलोबाई पति बद्रीप्रसाद गौर उम्र 60 साल निवासी छतरपुरा की मौत पायजन खाने से हमीदिया अस्पताल भोपाल में उपचार के दौरान हो गई है। थाना अमदपुर पुलिस ने सूचना पर मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
थाना मण्डी अंतर्गत विक्रम सिंह पिता नारायण सिंह मेवाड़ा उम्र 30 साल निवासी न्यू कालोनी सायलो गल्ला मंडी सीहोर की मौत आग से जल जाने के कारण मल्टी केयर अस्पताल भोपाल में उपचार के दौरान हो गई है। थाना मण्डी पुलिस ने सूचना पर मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
थाना सिद्दीकगंज अंतर्गत धर्मेन्द्र पिता नारायण सिंह उम्र 26 साल निवासी अरनिया गोविन्दपुरा की मौत फॉसी लगाने से हो गई है। थाना सिद्दीकगंज पुलिस ने सूचना पर मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।