सीहोर न्यूज़ दर्पण क्राइम कवरेज।
जुआरी गिरफतार :
थाना आष्टा अन्तर्गत आष्टा संस्कृति स्कूल के पास अवैध रूप से ताश पत्तों से हारजीत का जुआ खेलते पाये जाने पर साहिब पिता मेहबूब शाह, सोहेल पिता मोहम्मद आविद निवासी दशहरा मैदान आष्टा को गिरफतार कर इनके कब्जे से 1700/-रूपये नगदी जप्त कर जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।
अवैध शराव जप्त :-
थाना आष्टा पुलिस ने अवैध रूप से 18 क्वाटर देशी शराब सहित बमुलिया भाटी निवासी शौकीन पिता पदम सिंह मालवीय एवं आष्टा निवासी अजय पिता बाबूलाल कुशवाह के कब्जे से 18 क्वाटर देशी शराब जप्त कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं।
थाना बिलकिसगंज पुलिस ने अवैध रूप से 5 लीटर कच्ची शराब रखे पाये जाने पर ग्राम खारी निवासी संतोष मीणा पिता रामचरण मीणा को गिरफतार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।
आदेश का उल्लंधन करने पर कार्यवाही :-
थाना दोराहा पुलिस ने बराड़ी जोड़ दोराहा पर बराड़ी खुर्द निवासी विक्रम पिता सीताराम कुशवाह को जिला दण्डाधिकारी सीहोर के आदेश का उल्लंधन कर प्रतिबंधित समय में दुकान खोली जाने पर आरोपी के विरूद्ध भादवि. की धारा 188 एवं 51 आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई ।
सड़क हादसा :-
थाना दोराहा अन्तर्गत कलारी के सामने दोराहा में मोटर सायकल क्रमांक एमपी-37-एमवी-3921 के चालक ने अपने वाहन को लापरवाही पूर्वक चलातेहुये विष्णु पिता मनोहर कुशवाह निवासी शुजालपुर की बाइक में टक्कर मार दी जिससे विष्णु एवं उसकी मामी सुनीता बाई को चोट आई ।
अलग-अलग कारणों से दो की मौत :-
थाना कोतवाली अन्तर्गत ग्राम बमूलिया में स्थानीय बमूलिया निवासी पप्पी पति मुकेश 30 साल के उपर आकाशीय बिजली गिरने से मृत्यु हो गई । सूचना पर कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी ।
थाना इछावर अन्तर्गत स्थानीय इछावर निवासी पन्नालाल पिता दोला जी खाती 80 साल को अज्ञात कारणों के चलते उपचार हेतु शास. अस्पताल इछावर में लाया गया जहॉ उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई ।