सीहोर न्यूज़ दर्पण क्राइम कवरेज
*आदेश उल्लंघन करने पर कार्यवाही*
थाना नसरुल्लागंज पुलिस ने ग्राम छिदगांव काछी के पास डम्फर क्रमांक एमपी-09-एचजे-9095 के चालक को प्रतिबंधित समय में रेत का परिवहन कर जिला दण्डाधिकारी सीहोर के आदेश का उल्लंघन करते पाये जाने पर आईपीसी 188, 279 के तहत कार्यवाही की है।
*जुआरी गिरफ्तार*:-
थाना रेहटी पुलिस ने मंगल सिंह पिता लक्ष्मीनारायण चौहान, मोहन सिंह चौहान, अनेक सिंह चोहान, राजेश मेहता, कुलदीप सिंह, जगदीश वर्मा, लाडसिंह चोहान सर्वनिवासी रेहटी को 52 ताश के पत्तों से हार-जीत का जुआ खेलते पाये जाने पर इनके कब्जे से 52 ताश के पत्ते व नगदी रूपये 35605/- जप्त कर 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
थाना मंडी पुलिस ने रजत मालवीय, सोनू वालमीकी दोनों निवासी जनता कालोनी, विक्रम सूर्यवंशी निवासी फ्रीगंज को 52 ताश के पत्तों से हार-जीत का जुआ खेलते पाये जाने पर इनके कब्जे से 52 ताश के पत्ते व नगदी रूपये 1310/- जप्त कर 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
*सटोरिया गिरफ्तार*
थाना अहमदपुर पुलिस ने बनखेडा निवासी 26 वर्षीय विदोष पिता रामप्रसाद सहेरिया को अवैध रूप से सट्टा लिखते पाये जाने पर उसके कब्जे से सट्टा अंक पर्ची, पेन व नगदी रूपये 250/- जप्त कर सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
थाना जावर पुलिस ने स्थानीय निवासी गुड्डु पिता शम्भुदयाल शर्मा, सजन पिता लक्ष्मण सिंह बलाई तथा जावा उर्फ जाहीद खान पिता मुमताज खान को अवैध रूप से सट्टा लिखते पाये जाने पर तीनों के कब्जे से सट्टा अंक पर्ची, पेन व क्रमशः नगदी रूपये 750/-, 600/-, 600/- जप्त कर सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
*सड़क दुर्घटना*
थाना नसरुल्लागंज अंतर्गत अंबड नदी के पास ग्राम नयागांव के पास लाल स्वाराज ट्रेक्टर के चालक ने अपने वाहन को तेजगति से लापरवहीपूर्वक चलाकर मोटर साईकिल में टक्कर मार दी जिससे टीकामोड निवासी किशनलाल पिता रामकरण व उसकी पत्नी भगवती को चोटें आईं हैं।
*करंट लगने से एक की मौत*
थाना गोपालपुर अंतर्गत मंजाखेडी निवासी अनिता पत्नि पप्पू सिंह मीणा उम्र 28 साल की मौत बिजली का करंट लगने से हो गई है। पुलिस ने सूचना पर मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
-000-