सीहोर न्यूज़ दर्पण क्राइम कवरेज।
अवैध शराब जप्त :-
थाना बिलकिसगंज अन्तर्गत ग्राम सालीखेड़ा निवासी अरविन्द्र पिता सरजन सोलंकी 28 साल को अवैध रूप से 22 क्वाटर देशी शराब सहित गिरफतार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।
थाना गोपालपुर अन्तर्गत ग्राम बछगांव निवासी पिंकू उर्फ सुभाष पिता शंकरलाल प्रजापति 22 साल को अवैध रूप से 24 क्वाटर देशी शराब सहित गिरफतार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।
दहेज मृत्यु का मामला दर्ज :-
थाना कोतवाली अन्तर्गत ग्राम सेंधवखेड़ी 19 वर्षीय भावना मेवाड़ा पुत्री दौलत सिंह मेवाड़ा को उसकी ससुराल ग्राम चंदेरी में पति गोलू उर्फ पवन पिता सूरज सिंह, सूरज सिंह पिता दुलीचन्द्र मेवाड़ा, भूरीबाई पत्नी सूरज सिंह निवासी चंदेरी द्वारा दहेज की मांग कर प्रताडि़त किया जिससे भावना ने आत्महत्या कर ली । मर्ग जांच उपरान्त कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध भादवि. की धारा 498-ए, 304-बी, 34 भादवि. एवं 3/4 दहेज एक्ट के तहत मामला कायम कर जांच शुरू कर दी हैं ।
आकाशीय बिजली गिरने से एवं एक्सीडेन्ट में आई चोटों के कारण पांच की मौत :-
थाना इछावर अन्तर्गत आने वाले ग्राम कुड़ीखाल में गत दिवस रात्रि में ग्राम कुड़ीखाल निवासी सुनेर सिंह पिता सजन सिंह कोरकू 35 साल एवं रामबति बराई कोरकू 30 साल के उपर आकाशीय बिजली गिरने से दो की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी हैं ।
थाना बिलकिसगंज अन्तर्गत आने वाले ग्राम रामगढ़ में रहने वाले देवी सिंह की 35 वर्षीय पत्नी सुनीता बाई को की आकाशीय बिजली गिरने से उपचार हेतु इछावर अस्पताल भर्ती करया गया था जहॉ उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी हैं।
थाना मण्डी अन्तर्गत ग्राम पलासी थाना श्यामपुर निवासी 27 वर्षीय नीलेश मीना की पुत्री रीना मीना को एक्सीडेन्ट में आई चोटों के कारण उपचार हेतु हमीदिया अस्पताल भोपाल में भर्ती कराया गया था जहॉ उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई ।
इसी प्रकार ग्राम हैदरगंज निवासी नानूराम पिता दीप सिंह रधुवंशी 26 साल को एक्सीडेन्ट में आई चोटों के कारण उपचार हेतु एलबीएस अस्पताल भोपाल में भर्ती कराया गया था जहॉ उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई । सूचना पर मण्डी पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी हैं ।