सीहोर न्यूज़ दर्पण क्राइम कवरेज।
अलग-अलग थानों अवैध शराब के 07 मामले दर्ज :-
अवैध रूप से शराब रखे पाये जाने पर थाना कोतवाली पुलिस ने ग्राम बमूलिया निवासी लालसिंह पिता देवीसिंह के कब्जे से 16 क्वाटर, बिलकिसगंज पुलिस ने ग्राम बलोन्डिया निवासी रवि कोरकू पिता रामअवतार कोरकू के कब्जे से 22 क्वाटर, थाना आष्टा पुलिस ने तजपुरा निवासी राहुल पिता संतोष पुरी के कब्जे से 18 क्वाटर, पार्वती पुलिस ने डाबरी निवासी प्रेम पिता सावंत सिंह के कब्जे से 16 क्वाटर, इछावर पुलिस ने कालापीपल निवासी संजय पिता छितु सिंह वर्मा के कब्जे से 18 क्वाटर, गोपालपुर पुलिस ने पिपलानी निवासी अभिषेक पिता रमेश कलार के कब्जे से 20 क्वाटर, बुदनी पुलिस ने बुदनी घाट निवासी राधेश्याम पिता हेमचंद लोधी के कब्जे से 32 क्वाटर देशी शराब जप्त कर आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही की है।
02 सटोरिये गिरफतार :-
थाना कोतवाली पुलिस ने इंदौर नाका से स्थानीय इंदौर सीहोर निवासी दीपक पिता महेश राठौर को अवैध रूप से सटटा लिखते पाया जाने पर गिरफतार उसके कब्ज से 350/- रूपये, बुदनी पुलिस ने वेयर हाउस के पास बुदनी से राजेश पिता महादेव साहू निवासी वार्ड क्रमांक 13 बुदनी को गिरफतार कर 305/- रूपये नगदी एवं सटटा पर्ची जप्त कर सटटा एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
आधा दर्जन जुआरी गिरफतारी :-
थाना नसरूल्लागंज पुलिस ने गल्ला मंडी नसरूल्लागंज से अवैध रूप से हार-जीत का दांव लगाकर जुआ खेलते पाये जाने पर नसरूल्लागंज निवासी शकिल खां, इकबाल, जीवन एवं कलील को गिरफतार कर इनके कब्जे से 950/- नगदी, रेहटी पुलिस ने बस स्टेण्ड के पास ग्राम सतराना से सतराना निवासी भगवान सिंह, अनार सिंह एवं अशोक सिंह को गिरफतार कर इनके कब्जे से 5110/-नगदी एवं ताश पत्ते जप्त कर जुआ एक्ट के तहत् कार्यवाही की है।
अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफतार :-
इछावर पुलिस ने अवैध रूप से सार्वजनिक स्थान पर चाकू लेकर घुमते पाये जाने पर ग्राम संकोटा निवासी दलसिंह पिता लालसिंह बारेला को गिरफतार कर आर्म्स एक्ट के तहत् कार्यवाही की है।
सडक दुर्घटना :-
थाना बिलकिसगंज अंर्तगत ग्राम झालपीपली में बाइक चालक खजूरी निवासी सरदार बारेला पिता लच्छी बारेला ने अपने वाहन को लापरवाहीपूर्वक चलाते हुये ग्राम खजूरी थाना रेहटी निवासी राकेश पिता तुकाराम बारेला की बाइक में टक्कर मार दी, परिणाम स्वरूप राकेश व उसकी पत्नि को चोटे आई ।
थाना बुदनी अंर्तगत नर्मदा ब्रिज बेरखेडी एनएच 69 रोड बुदनी पर डम्फर क्रमांक एमपी-37-जीए-1946 के चालक ने अपने वाहन को लापरवाहीपूर्वक चलाते हुये ऋषिनगर नसरूल्लागंज निवासी धीरज पिता भंवरसिंह पवांर की कार क्रमांक एमपी-04-सीएल-7911 में टक्कर मार दी, जिससे धीरज व उसके परिवार को लोगों को चोटे आई ।
थाना रेहटी अंर्तगत महागांव जदीद में अज्ञात वाहन के चालक ने अपने वाहन लापरवाहीपूर्वक चलाते हुये बडगांव निवासी जितेन्द्र की बाइक क्रमांक एमपी-37-एनके-4778 में टक्कर मार दी, जिससे जितेन्द्र को चोटे आई ।
इसी प्रकार वायॉ अन्तर्गत बुलेरो पीकप क्रमांक एमपी-05-एलए-0936 के चालक ने अपने वाहन को अनियंत्रित गति से चलाते हुये कमल सिंह की बाइक में टक्कर मारकर घायल कर दिया ।
थाना नसरूल्ल्लागंज अन्तर्गत देवमाता स्कूल के पास मेन रोड नसरूल्लागंज के पास बाइक चालक ने अपने वाहन को अनियंत्रित गति से चलाते हुये रतन लाल कुशवाह निवासी सीलकंठ की बाइक क्रमांक एमपी-37-एमएल-1578 में टक्कर मार दी जिससे रतनलाल को चोटें आई।
थाना आष्टा अन्तर्गत भोजपुरा नरसिंहखेड़ा रोड पर बाइक क्रमांक एमपी-37-एमएल-0840 के चालक ने अपने वाहन को अनियंत्रित गति से चलाते हुये शांताबाई को टक्कर मारकर घायल कर दिया ।
अलग-अलग कारणों से 06 की मौत :-
थाना मण्डी अन्तर्गत बैरावल जिला शाजापुर निवासी दुर्गा प्रसाद पिता मुरलीधर 25 साल को एक्सीडेन्ट में आई चोटों के कारण उपचार हेतु जिला अस्पताल सीहोर में भर्ती कराया गया था,जहॉ उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई ।
थाना इछावर अन्तर्गत दिनेश निवासी मंगलगढ ़नादान के कुये में 6 वर्षीय आकाश पिता दिनेश बारेला की गिरने से पानी में डुबने के कारण मौत हो गई । सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी हैं ।
इछावर थाना अन्तर्गत जमोनिया हटेसिंह निवासी राजेन्द्र सिंह पिता कैलाश वर्मा 35 साल को करंट लगने से मौत हो गई । सूचना पर इछावर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी हैं ।
थाना नसरूल्लागंज अन्तर्गत ग्राम कुमनताल निवासी विनोद पिता जगदीश 30 साल को एक्सीडेन्ट में आई चोटों के कारण उपचार हेतु अस्पताल नसरूल्लागंज में भर्ती कराय गया था जहॉ उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई ।
थाना नसरूल्लागंज अन्तर्गत शास्त्री कालोनी नसरूल्लागंज निवासी कोसलेस पिता बुन्इेल सिंह गुर्जर 30 साल न अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगा ली । जिसे उपचार हेतु अस्पताल नसरूल्लागंज लाया गया जहॉ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया ।
इसी प्रकार ग्राम सेमलपानी निवासी श्रीमति रेखा बाई पत्नी बदामीलाल 35 साल की सेमलपानी स्थित खेत पर बने कुये में गिरने से डुबने के कारण मौत हो गई । सूचना पर नसरूल्लागंज पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी हैं ।