प्रतिबंधित समय में रेत परिवहन करने पर कार्यवाही :-
पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री एस.एस.चौहान के निर्देशानुसार जिले में अवैध रेत परिवहन रोकने के सख्त निर्देश दिये गये । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री समीर यादव के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुये थाना शाहगंज पुलिस ने भोपाल चौराहा मेन रोड शाहगंज से डम्फर क्रमांक एमपी-37-जीए-6686 के चालक अनवर खॉ पिता चांद खॉ निवासी गांधी नगर भोपाल को अवैध रूप से प्रतिंबधित समय में रेत परिवहन कर जिला दण्डाधिकारी सीहोर के आदेश का उल्लंधन करना पाया जाने पर आरोपी के विरूद्ध भादवि. की धारा 188 के तहत कार्यवाही कर डम्फर को जप्त कर लिया हैं ।
आधा दर्जन से अधिक जुआरी गिरफतार :-
थाना कोतवाली पुलिस ने अवैध रूप से ताश पत्तों से हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेलते हुये माता मंदिर नदी चौराहा के पीछे सीहोर से पतिराम आ. राम प्रसाद, संतोष उर्फ केनिया भारती निवासीगण सीहोर, आकाश उर्फ बाम्बा आ. रामा लोधी निवासी जहॉगीरपुरा को गिरफतार कर इनके कब्जे से 640/-रूपये नगदी एवं ताश पत्ते जप्त कर जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।
इसी प्रकार मरीमाता मंदिर के पास कस्बा सीहोर से अवैध रूप से ताश पत्तों से हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेलते हुये समीर सिंह दोहरे, प्रकाश भिलाला, राजा बाबू कौशल, पलकेश कौशल, आकाश कौशल को गिरफतार कर इनके कब्जे से 12000/-रूपये नगदी एवं ताश पत्ते जप्त कर जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।
अवैध शराब जप्त :-
थाना नसरूल्लागंज पुलिस ने अवैध रूप से 18 क्वाटर देशी मदिरा सहित लाचोर निवासी आरोपी छेदीलाल आ. पूनमचन्द्र दरोई 36 साल को गिरफतार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।
सडक दुर्घटना :-
थाना केतवाली अंतर्गत ऐसर पेट्रोल पंप के सामने चाणक्यपुरी सीहोर में अज्ञात स्कूटी चालक ने अपने वाहन को लापरवाहीपूर्वक चलाते हुये मोटर सायकल क्रमांक एमपी-37-एमएन-0564 में टक्कर मार दी, जिससे वीरेन्द्र पिता लखनलाल काकरवाल को चोटे आई।
थाना सिद्विकगंज अंतर्गत ग्राम बापच्या बरामद नहर की पुलिया के पास अज्ञात अल्टो कार चालक ने अपने वाहन को लापरवाही पुर्वक चलाते हुये मोटर सायकल में टक्कर मार दी, जिससे अंबाराम पिता तकेसिंह को चोटे आई।
पअलग-अलग कारणों से 05 की मौत :-
थाना नसरूल्लागंज अंतर्गत वार्ड नंबर 01 सुभाष नगर नसरूल्लागंज निवासी 40 वर्षीय राजेश पिता दशरथ सिंह योगी को अज्ञात कारणों के चलते मृत अवस्था में शासकीय अस्पताल नसरूल्लागंज लाया गया। सूचना पर नसरूल्लागंज पुलिस ने मर्ग कायम कर जॉच शुरू कर दी।
थाना कोतवाली अंतर्गत राजश्री स्टूडियों के पास सीहोर निवासी 20 वर्षीय शिवसिंह पिता स्व. किशन सिंह ठाकुर ने अज्ञात कारणों के चलते फॉसी लगा ली, जिससे शिवसिंह की मृत्यु हो गई। सूचना पर कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर जॉच शुरू कर दी।
थाना कोतवाली अंतर्गत बमूलिया निवासी 50 वर्षीय शैतान सिंह पिता मंगल्या सिंह का एक्सीडेन्ट में आई चोटो के कारण उपचार हेतु हमीदिया अस्पताल भोपाल भर्ती कराया गया था। उपचार के दौरान शैतान सिंह की मृत्यु हो गई। सूचना पर कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर जॉच शुरू कर दी।
थाना आष्टा अन्तर्गत आने वाले ग्राम सामरदा में 60 साल की नानी कृष्णाबाई ने अपनी 09 वर्षीय नातिन लक्ष्मीबाई के साथ अज्ञात कारणों के चलते स्वंय के खेत पर खखरे पेड़ से फांसी लगा ली, जिससे दोनों की मृत्यु हो गई । सूचना पर आष्टा पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी हैं । शवों को पी.एम. हेत भेज दिया हैं ।