सीहोर न्यूज दर्पण क्राईम अपडेट
सीहोर न्यूज दर्पण क्राईम अपडेट
देशी एवं कच्ची अवैध शराब जप्त:-
थाना कोतवाली पुलिस ने अवैध रूप से 19 क्वाटर देशी शराब सहित ग्वाल टोली गंज सीहोर निवासी ब्रजेश पिता दमोदर प्रताप राठौर, 23 क्वाटर देशी शराब सहित ग्वाल टोली गंज सीहोर निवासी अरूण जोशी पिता स्व. मुन्नालाल जोशी, थाना अहमदपुर पुलिस ने भैरूपुरा निवासी ओमप्रकाश मीणा पिता देवी प्रसाद मीणा के कब्जे से 20 क्वाटर देशी शराब, थाना आष्टा पुलिस ने 30 लीटर कच्ची शराब सहित अरोलिया निवासी कैलाश पिता रामनाथ सपेरा एवं 30 लीटर कच्ची शराब सहित प्रेम पिता मांगीलाल सपेरा, जावर पुलिस ने अरोलिया निवासी कृपाल सिंह पिता मांगीलाल के कब्जे से 19 क्वाटर, पार्वती पुलिस ने ग्राम दुपाड़िया निवासी तवरलाल पिता निर्भय हसिंह राजपूत के कब्जे से 18 क्वाटर देशी शराब, इछावर पुलिस ने 5 लीटर कच्ची शराब सहित मैयाबाई पति टीटू भील, बुदनी पुलिस ने अवगांव कला थाना हंडिया जिला हरदा हाल पीलीकरार निवासी शिवनारायण पिता ओमप्रकाश बुंदेले के कब्जे से 18 क्वाटर देशी शराब, रेहटी पुलिस ने 22 क्वाटर सहित धर्मेन्द्र कुशवाह पिता कृपाराम कुशवाह, श्यामपुर पुलिस ने ग्राम श्यामपुर निवासी देवका उर्फ देवनारायण आ. पदम सिंह को 17 क्वाटर देशी शराब, अहमदपुर पुलिस को 16 क्वाटर देशी शराब सहित हसनपुर तिनोनिया निवासी प्रीतम सिंह पिता भेरू सिंह राजपूत को गिरफतार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।
सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वालों के विरूद्ध कार्यवाही:-
थाना मण्डी पुलिस ने माॅ वेष्णो ढाबा रफीकगंज से रफीकगंज मण्डी सीहोर निवासी रधुवीर पिता रामसिंह ठाकुर को सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करने पर गिरफतार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।
सटोरिया गिरफतार:-
थाना कोतवाली पुलिस ने राठौर मोहल्ला गंज सीहोर निवासी मनोज उर्फ सूजा पिता गण्धेश प्रसाद को अवैध रूप से सट्टा लिखते पाये जाने पर गिरफतार कर 3200/-रूपये जप्त कर सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।
चार जुआरी गिरफतार:-
थाना कोतवाली पुलिस ने ताश पत्तों से हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेलते पाये जाने पर शैलेन्द्र, संदीप भैरवे, विकास पारोचे, विटटू इदोलिया निवासीगण हरिजन मोहल्ला गंज सीहोर को गिरफतार कर इनके कब्जे से 1850/-रूपये नगदी एवं ताश पत्ते जप्त कर जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की है ।
अवैध हथियार रखने वाले पर कार्यवाही:-
थाना कोतवाली पुलिस ने अवैध रूप से छुरा रखे पाये जाने पर रानी मोहल्ला गंज सीहोर निवासी धर्मेन्द्र पिता फूलसिंह नागर को गिरफतार कर आम्र्स एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।
थाना बिलकिसगंज पुलिस ने छुरी रखे पाये जाने पर कठोतिया रवियाबाद निवासी अल्ताफ पिता सुल्तान को गिरफतार कर आम्र्स एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।
थाना रेहटी अन्तर्गत रमगढ़ मंदिर के मुख्य मार्ग से मालीवायाॅ निवासी दिनेश पिता हुकुम सिंह जाट 30 साल को चाकू सहित गिरफतार कर आम्र्स एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।
आदेश का उल्लंधन करने पर ग्यारह डम्फर चालकों पर कार्यवाही:-
थाना नसरूल्लागंज पुलिस ने ग्राम अतरालिया मेन रोड से डम्फर क्रमांक एमपी-09-एचएच-4930 के चालक मुकेश खाती पिता परमानंद खाती निवासी खतिड़िया जिला देवास एवं डम्फर क्रमांक 04-एचएच-6869 के चालक गोलू भील पिता कैलाश भील निवासी चिरोलया परोठा जिला देवास द्वारा जिला दण्डाधिकारी सीहोर के आदेश का उल्लंधन कर समय सीमा समाप्त होने के उपरान्त अवैध रूप से रेत परिवहन करते पाये जाने पर दोनों डम्फर चालकों के विरूद्ध भादवि. की धारा 188 के तहत कर्यवाही की हैं ।
थाना गोपालपुर पुलिस ने थाने सामने गोपालपुर से ट्रक क्रमांक एमपी-37-एच-0287,डम्फर क्रमांक एमपी-37-जीए-2044, एमपी-09-एचएच-9395,एमपी-09-जीजी-3169, एमपी-09- एचएच -7953, एमपी-09-एचएच-9369, एमपी-11-एच-0313, एमपी- 09-एचएच-3578, एमपी-09-एचएच-5476 के चालकों को जिला दण्डाधिकारी सीहोर के आदेश का उल्लंधन कर अवैध रूप से रेत का परिवहन करते पाये जाने पर वाहनों को जप्त कर भादवि. की धारा 188 के तहत कार्यवाही की हैं ।
सड़क हादसे:-
थाना बिलकिसगंज अन्तर्गत कुअर जी के मकान के पास बिलकिसगंज आम रोड लीलाखाड़ी के पास बाइक क्रमांक एमपी-04 -ईएम-3816 के चालक ने अपने वाहन को अनियंत्रित गति से चलाते हुये रानू पुत्री मांगीलाल बड़ोदिया को टक्कर मारकर घायल कर दिया ।
थाना आष्टा अन्तर्गत इन्दौर भोपाल रोड ग्राम कोठरी के पास बाइक क्रमांेक एमपी-42-एमएल-9710 के चालक ने अपने वाहन को लापरवाहीपूर्वक चलाते हुये महेशचन्द्र निवासी भूफोड़ की बाइक में टक्कर मार दी जिससे महेशचन्द्र को चोटें आई ।
थाना शाहगंज अन्तर्गत मैन रोड ग्राम जवाहरखेड़ा के पास ट्रक क्रमांक एमपी-09-एचएफ-4272 के चालक ने अपने वाहन को अनियंत्रित गति से चलाते हुये पैदल जा रहे हरीप्रसाद को टक्कर मारकर घायल कर दिया ।
आग से जलने से उपचार के दौरान मौत:-
थाना जावर अन्तर्गत आने वाले ग्राम झिल्ला निवासी अनोखीलाल की 11 वर्षीय पुत्री निशा को गत 18 मार्च को आग से जलने के कारण उपचार हेतु हमीदिया अस्पताल भोपाल में भर्ती कराया गया था जहाॅ उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई । सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया गया ।