सीहोर न्यूज़ दर्पण जनसंपर्क एक्सप्रेस
समाचार
कार्य में लापरवाही बरतने पर कलेक्टर ने
शाखा लिपिक को किया निलंबित
सीहोर 14 नवंबर,2019
कलेक्टर श्री अजय गुप्ता द्वारा शाखा लिपिक प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) नगरपालिका परिषद सीहोर श्री अखलेश नामदेव को कार्य में लापरवाही बरतने पर निलंबन की कार्यवाही की गई है।
प्रकरण के अनुसार शाखा लिपिक प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) नगरपालिका परिषद सीहोर श्री अखलेश नामदेव को प्रधानमंत्री आवास योजना अन्तर्गत 1335 हितग्राहियों को लाभांवित किए जाने में अपने पदीय कर्तव्यों के पालन में लापरवाही बरतने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर विभागीय जांच अध्यारोपित की गई है।
निलंबन अवधि में श्री नामदेव का मुख्यालय परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण सीहोर रहेगा तथा निलंबन अवधि में श्री नामदेव को जीवन निर्वहन भत्ते की नियमानुसार पात्रता रहेगी।
कलेक्टर श्री गुप्ता द्वारा मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगरपरिषद विदिशा तत्कालयीन मुख्य नगरपालिका अधिकारी सीहोर श्री सुधीर कुमार सिंह, मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगरपरिषद आष्टा तत्कालयीन मुख्य नगरपालिका अधिकारी सीहोर श्री नीरज श्रीवास्तव, सहायक आयुक्त नगरपालिक निगम भोपाल तत्कालयीन मुख्य नगरपालिका अधिकारी सीहोर श्री इशांक धाकड़,आयुक्त नगरपालिक निगम मुरैना तत्कालयीन मुख्य नगरपालिका अधिकारी सीहोर श्री अमर सत्य गुप्ता, प्रभारी सहायक यंत्री नगरपालिका परिषद सीहोर श्री मनोज झंवर, उपयंत्री नगरपालिका विदिशा तत्कालयीन उपयंत्री नगरपालिका सीहोर सुश्री नीलम रजक एवं उपयंत्री नगरपालिका परिषद सीहोर श्रीमती प्राची गुप्ता को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करते हुए आयुक्त नगरीय प्रशासन विभाग को जांच के लिए लिखा है।
—–000—–
समाचार
कक्षा 5 से 12 तक विद्यार्थियों को मिलेगा रोजगार मूलक प्रशिक्षण
सीहोर 14नवंबर,2019
क्रिस्प संस्था भोपाल CRISP द्वारा 5 से 12तक के छात्रों को रोजगार मूलक प्रशिक्षण दिया जाएगा। सभी नगरीय क्षेत्रों एवं ग्रामों में इसका व्यापक प्रचार प्रसार किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए आईटीआई संस्थान कार्यालय से सम्पर्क किया जा सकता है।
जिला जनसंपर्क कार्यालय सीहोर म.प्र.
समाचार
कलेक्टर के निर्देश पर अधिकारियों द्वारा गांव-गांव, घर-घर
जाकर किया जा रहा है समस्याओं का निराकरण
सीहोर 14 नवंबर,2019
कलेक्टर श्री अजय गुप्ता के निर्देशानुसार गुरुवार को ग्राम बड़नगर, चंदेरी, पिपलिया मीरा एवं शेरपुर में प्रशासनिक दल द्वारा पर घर-घर जाकर महिलाओं की समस्याओं का निराकरण किया गया जिसमें प्रधानमंत्री आवास, बीपीएल राशन कार्ड, पेंशन, आवासीय पट्टा एवं रोजगार की समस्याएं शामिल हैं। ग्राम चंदेरी में समाजसेवी एम.एस. मेवाड़ा के नेतृत्व में शिविर आयोजित किया गया जिसमें पांचों ग्राम की महिलाओं का शिविर में बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुई।
मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ एवं प्रभारी मंत्री श्री आरिफ अकील के निर्देशानुसार कलेक्टर ने द्वारा प्रशासनिक विभागों का एक दल गठित किया गया है। गठित दल द्वारा गांव-गांव व घर-घर जाकर महिलाओं की समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है तथा शासन द्वारा चलाई जा रही शासकीय योजनाओं का हितग्राही योजनाओं का लाभ दिलाया जा रहा है।
गठित दल में दल प्रभारी श्री बीएल कौशल, समाजसेवी एमएस मेवाड़ा, बीएल विश्वकर्मा, कृषि विस्तार अधिकारी एससी वर्मा, पटवारी अंबिका मैथिल, श्री राकेश, श्री बलभद्र, श्री रामबरन, श्री लालसिंह भानु, पीसीओ श्री कमल कटियार सहित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं आशा कार्यकर्ता व रोजगार सहायक तथा सचिव शामिल हैं।
इस अवसर पर ग्राम की समस्त महिलाओं ने मुख्यमंत्री एवं प्रभारी मंत्री आरिफ अकील का जिला प्रशासन का आभार माना है।
(फोटो संलग्न)
—–000—–
समाचार
अंतर्राष्ट्रीय सहिष्णुता दिवस 16 नवंबर को
सीहोर 14 नवंबर,2019
अपर मुख्य सचिव मध्यप्रदेश शासन द्वारा निर्देश जारी किए गए हैं कि 16 नवंबर को संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय सहिष्णुता दिवस मनाया जाएगा। सहिष्णुता बावत जागरुकता फैलाने एवं इसे अपनाने के उद्देश्य से आनंद संस्थान द्वारा 16 नवंबर को प्रदेश में अंतर्राष्ट्रीय सहिष्णुता दिवस मनाया जाएगा।
—–000—–
समाचार
निरोगी काया के लिए छात्रों ने खेला क्रिकेट
विजेता-उप विजेताओं टीमों को बांटे गए मेडल
सीहोर 14 नवंबर,2019
निरोगी काया अभियान (20 सितंबर से 20 नवंबर 2019) के अंतर्गत संपूर्ण जिले में हेल्थ एंड वेलनेस गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं जिससे शरीर और मन दोनों स्वस्थ रह सकें। इसी के तहत आज जिज्ञासा हाईस्कूल चितौड़िया हेमा में क्रिकेट प्रतियोगिता, खो-खो तथा रस्सी कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विजेता और उप विजेता छात्र-छात्रों को मेडल तथा षिल्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले के स्कूलों में हैल्थ एंड वेलनेस गतिविधियां आयोजित की जा रही है। ग्रामा चितौड़िया हेमा में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में बेस्ट बालर के लिए छात्र दीपेष वर्मा,बेस्ट बेट्समेन महेन्द्र मेवाड़ा, बेस्ट फिल्डर छात्र अखिलेष मेवाड़ा तथा खो-खो प्रतियोगिता के लिए कु.प्रियांषी, कु.काजल वर्मा, कु.सलोनी वर्मा तथा रस्सी कूद के लिए कु.अंजली मेवाड़ा को मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्वस्थ रहने के लिए योग और खेल भी जरूरी, विषय पर तथा निरोगी काया अभियान, हेल्थ एंड वेलनेस गतिविधियों पर शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सीहोर के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ.अमीत राजवानी,जिला मीडिया सलाहकार शैलेष कुमार, हाईस्कूल के प्राचार्य श्री धर्मेन्द्र मेवाड़ा, स्कूल क्रिडा समिति के सचिव श्री जनमसिंह परमार ने अपने विचार रखे कार्यक्रम की सफलता के लिए छात्र-छात्राओं तथा स्कूल स्टाफ का विशेष योगदान रहा।
समाचार
एक शाला – एक परिसर के तहत विद्यालयों में
आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराए जायेंगे
सीहोर 14नवंबर,2019
राज्य शासन द्वारा एक ही परिसर में संचालित शालाओं का संचालन एक शाला के रूप में करने का निर्णय लिया गया है। जिले में जहां कक्षा- 1 से कक्षा 12तक की कक्षाएं संचालित होती है, जिनका संचालन हायर सेकेण्डरी स्कूल के प्राचार्य के माध्यम से किया जाना है। जिन शालाओ में पहुँच मार्ग की आवश्यकता है वहां सुदूर सड़क योजना के तहत कार्य स्वीकृत किये जायेंगे। जिन शालाओ में बाउण्ड्रीवाल या अन्य अधोसंरचना की समस्यां है वहाँ का प्रस्ताव तैयार कराकर राज्य शासन को भेजे जायेंगे।
जिला जनसंपर्क कार्यालय सीहोर म.प्र.
समाचार
एग्री व्यापार एप से सही कीमत मिलेगी किसानों को
सीहोर 14नवंबर,2019
किसानों को फसल की सही कीमत दिलाने के लिये विपणन संघ द्वारा एग्री व्यापार एप लांच किया गया है। किसानों के लिए ऐसी व्यवस्था का क्रियान्वयन किया जा रहा है जिससे किसान अपनी गुणवत्ता उपज की जानकारी देकर उनकी सही कीमत प्राप्त कर सकें। जिससे ई-पेमेन्ट के माध्यम से उपज को विक्रय कर उसकी सही राशि कृषकों को दी जाएगी। कृषक अपनी उपज को देश के किसी भी स्थान से एग्री व्यापार के माध्यम से विक्रय कर सकेंगे। एग्री व्यापार एप में कोई भी सहकारी समिति का सदस्य कृषक भाई अपना पंजीयन करा सकते है। इसके लिए एप में रजिस्ट्रेशन पेज पर अपना नाम, पता समिति सदस्य पंजीयन क्रमांक फसल एवं फसल प्रदाय का विवरण भरना होगा। संबंधित समिति द्वारा ऑनलाइन नीलामी के लिए जानकारी प्रेषित की जाएगी। इसके बाद व्यवसाई एवं अन्य खरीददार देश में कहीं से भी बोली लगा सकते है। उपज में नीलाम की राशि एसएमएस के माध्यम से किसानों के मोबाइल पर भेजी जाएगी। किसान की सहमति उपरांत ही उपज का विक्रय किया जाएगा।
समाचार
पेंशन खातो में हितग्राहियों के आधार नम्बर जुडेंगे
सीहोर 14नवंबर,2019
राज्य शासन के निर्देशानुसार विभाग द्वारा संचालित विभिन्न पेंशन योजनाओं यथा इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निःशक्त पेंशन, मुख्यमंत्री कन्या अभिभावक पेंशन, मानसिक रूप से अविकसित, बहुविकलांग को आर्थिक सहायता अनुदान योजना एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के समस्त पात्र पेंशन हितग्राहियों के आधार नम्बर उनके बैंकध्पोस्ट ऑफिस खाते से लिंक किया जाना है। हितग्राहियों के आधार नंबर उनके बचत खातों से लिंक किये जाने से वास्ताविक हितग्राही को पेंशन का भुगतान किया जा सकेगा। इस हेतु समस्त पेंशन प्राप्त कर रहे हितग्राहियों से सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग द्वारा अनुरोध किया गया है कि वे अपना आधार नम्बर बचत खाता नम्बर से लिंक कराकर अथवा संबंधित निकाय में उपस्थित होकर यह महत्वपूर्ण कार्य अवश्य पूर्ण करवा लें।
जिला जनसंपर्क कार्यालय सीहोर म.प्र.
समाचार
किसान भूमि रिकार्ड की स्थिति देखें किसान एप पर
सीहोर 14नवंबर,2019
भू-अभिलेख संबंधी जानकारी के संबंध में किसान एप लॉन्च किया गया है। इस एप के माध्यम से किसान अपनी भूमि संबंधी रिकॉर्ड, ई-उपार्जन के लिए रिकार्ड,ई-उपार्जन के लिए दावे प्रस्तुत करने, गिरदावरी के लिए उगाई गई फसल की स्व घोषणा करने, दर्ज की गई फसल के लिए दावे/आपत्ति प्रस्तुत करने, पीएम किसान योजना के लिए पात्रता की स्थिति इत्यादी घर बैठे अपने मोबाईल पर देख सकेंगे। इस एप से किसान को सबसे बड़ा लाभ भूमि रिकार्ड की स्थिति देखने और वास्तविक समय में परिवर्तनों से अवगत करने में सक्षम होना है। सेवाओं में शामिल होने के सुझाव और इसके कामकाज/मुद्दों पर प्रतिक्रिया भी भेज सकेंगे। इस एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।
समाचार
विद्यार्थियों का पंजीयन कराने के दिए निर्देश
सीहोर 14नवंबर,2019
प्रदेश की समस्त शासकीय माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा 7वीं व 8 वीं में नियमित रूप से अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए जूनियर गणित एवं जूनियर हिंदी ओलंपियाड सत्र 2019-20 आयोजित किया जाना है। इसके लिए राज्य शिक्षा केंद्र के अपर मिशन संचालक श्री रोहित सिंह ने समस्त जिला शिक्षा अधिकारी व जिला परियोजना समन्वयकों को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि संबंधित जिले से कक्षा 7वीं व 8वीं में नियमित रूप से अध्ययनरत विद्यार्थियों का 10 नवंबर तक पंजीयन कराना सुनिश्चित करें।
——000——
समाचार
पशु के पोस्ट मार्टम के बिना ही मिलेगी आर्थिक सहायता
सीहोर 14नवंबर,2019
राज्य शासन के राजस्व विभाग द्वारा प्राकृतिक आपदा में मृत पशुओं के पोस्ट मार्टम नहीं होने तथा पंचनामे के आधार पर आर्थिक सहायता देने के संबंध में आदेश जारी किए हैं। जारी आदेश के अनुसार पशु हानि के लिए दी जाने वाली सहायता राशि वास्तविक क्षति की आंकलन तक सीमित होगी। वास्तविक क्षति का आंकलन पशुधन विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी द्वारा प्रमाणित किया जाएगा। पशु हानि के मामले में आवेदन मात्र एफआईआर या पोस्ट मार्टम के अभाव में अस्वीकृत नहीं किया जाएगा। पशु हानि के प्रकरणों में राजस्व अधिकारी द्वारा स्थल जांच, मौके के पंचनामा,परिस्थितिजन्य साक्ष्य एवं पशुपालन विभाग के प्रमाणीकरण अधिकारी के आधार पर प्राकृतिक आपदा से पशु के मृत होने की पुष्टि होने पर प्रकरण स्वीकृत जाएगा।
जिला जनसंपर्क कार्यालय सीहोर म.प्र.
समाचार
अस्थि बाधिता से परेशान रसीद खां
ट्रायसासयकल पाकर हुए खुश (खशियों की दास्तां)
सीहोर 14 नवंबर,2019
सीहोर निवासी दिव्यांग हितग्राही रसीद खां पिता एहबाद उल्ला को अस्थि बाधिता से चलने में परेशानियों का सामना करना पड़ता था। रसीद द्वारा कलेक्टर को आवेदन देकर जिला विकलांक एवं पुर्नवास केन्द्र द्वारा ट्रायसायकल की मांग की गई थी। कलेक्टर के आदेशानुसार जिला विकलांग एवं पुर्नवास केन्द्र द्वारा रसीद खा की जांच करवाई गई। चिकित्सीय जांच से स्पष्ट हुआ कि रसीद खां अस्थि बाधिता से ग्रसित है।
जिला विकलांग एवं पुनर्वास केन्द्र सीहोर मे डिप्टी कलेक्टर श्री शैलेन्द्र हिनोतिया, श्री ब्रजेश सक्सेना प्रभारी उपसंचालक सामाजिक न्याय श्रीमती रचना बुधोलिया एवं जिला विकलांग एवं पुनर्वास केन्द्र के विषय विशेषज्ञो के द्वारा रसीद खां को ट्रायसायकल प्रदान किया गया।
रसीद बताते हैं कि अस्थि बाधिता से ग्रसित होने के कारण उन्हें अपने दैनिक कार्यों को करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। जिला विकलांग एवं पुर्नवास केन्द्र