सीहोर: नि: शुल्क नेत्र रोग निदान एंव मोतियाबिंद आपरेशन शिविर सोमवार को
नि: शुल्क नेत्र रोग निदान एंव मोतियाबिंद आपरेशन शिविर सोमवार को
सेवा सदन की टीम आंखों की जांच कर कराएगी नि: शुल्क आपरेशन
सीहोर। सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय द्वारा सोमवार को जिला मुख्यालय पर नि: शुल्क नेत्र रोग निदान आयोजन किया जा रहा है जिसमें मरीजोंं की आंखों की जांच की जाकर मोतियाबिंद के आपरेशन कराए जाएंगे। इस आशय की जानकारी देते हुए सांई भक्त परिवार की मीडिया प्रभारी श्रीमती प्रेरणा संजय जोशी ने बताया कि सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय द्वारा जीव सेवा संस्थान, जिला अंधत्व निवारण समिति, हेल्प ऐज इंडिया एंव भारत फायनेसियल इनक्लूशन लिमिटेड और सांई भक्त परिवार की ओर 25 फरवरी सोमवार की सुबह भोपाल नाका आवासीय स्कूल परिसर के सामने सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक नि: शुल्क नेत्र रोग निदान एंव मोतियाबिंद आपरेशन शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें सेवा सदन की टीम द्वारा नेत्र रोगियों का परीक्षण किया जाकर सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय संत हिरदाराम नगर में नि: शुल्क आपरेशन कराएं जाएंगेंं, भर्ती होने वाले मरीजों से अपील की गई है कि वे अपने साथ आधार कार्ड साथ जरुर लाए।