सीहोर : नारे लिखकर दिया योजना से जुड़ने का संदेश, 60 छात्राओं ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया
नारे लिखकर दिया योजना से जुड़ने का संदेश, 60 छात्राओं
ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया
सीहोर 06 फरवरी,2020नारे लिखकर दिया योजना से जुड़ने का संदेश, 60 छात्राओंसीहोर 06 फरवरी,2020
आयुष्मान भारत मध्यप्रदेश निरामयम योजना के अंतर्गत डॉ. अम्बेडकर महिला पॉलिटेक्निक कालेज में अध्ययनरत छात्राओं को आयुष्मान भारत योजना की विस्तार से जानकारी दी गई। इस अवसर पर आयोजित नारे लेखन प्रतियोगिता में एम.ओ.एम.के विभागाध्यक्ष डॉ.पंकज जैन की अध्यक्षता में आयोजित की गई। महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। आयुष्मान भारत योजना के बारे में जिला मलेरिया अधिकारी व आयुष्मान भारत योजना की नोडल अधिकारी श्रीमती क्षमा बर्वे, स्वास्थ्य विभाग के जिला मीडिया सलाहकार श्री शैलेष कुमार द्वारा योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। प्रतियोगिता के आयोजन तथा संयोजन में उप जिला मीडिया अधिकारी सुश्री उषा अवस्थी, श्री कुष्ठ उन्मूलन ईकाई से श्री कमरूद्दीन अंसारी, तकनीशियन श्री आर.एस.ओड, एन.एम.ए.श्री आर.के.राठौर, आयुष्मान मित्र श्री सौरभ कुमार का विशेष योगदान रहा। छात्राओं ने एक से बढ़कर एक नारे लिखें जिन्हें राज्य स्तर पर प्रेषित किया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.प्रभाकर तिवारी ने जानकारी दी कि नारे लेखन प्रतियोगिता में प्रथम, द्वित्तीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को कलेक्टर द्वारा गठित जिला स्तरीय समिति द्वारा पुरस्कार के लिए चयनित किया जाएगा जिसके उपरांत समारोह पूर्वक आयोजन में उन्हें जिला स्तर पर पुरस्कृत किया जाएगा। आयुष्मान भारत निरामयम मध्यप्रदेश योजना के अंतर्गत 5 लाख रूपए तक सालाना स्वास्थ्य सुरक्षा कवच प्रदान किया जाता है। योजना के अंतर्गत करीब 1400 बीमारियों का निःशुल्क उपचार निर्धारित पैकेज अनुसार शासकीय एवं चिन्हित व मान्यता प्राप्त प्रायवेट चिकित्सालयों में किया जाता है। योजना की अधिक जानकारी के लिए जिला चिकित्सालय सीहोर में आयुष्मान भारत क्योस्क भी बनाया गया है जहां 24 घंटे सेवाएं दी जाती है यहां भर्ती मरीजों के गोल्डन कार्ड भी उपचार हेतु बनाएं जाते है।