सीहोर : नसरुल्लागंज के अनुविभागीय अधिकारी को शासकीय कार्यों मेंलापरवाही बरतने पर कारण बताओ सूचना पत्र जारी
नसरुल्लागंज के अनुविभागीय अधिकारी को शासकीय कार्यों मेंलापरवाही बरतने पर कारण बताओ सूचना पत्र जारी
सीहोर 19 सितंबर,2019
नगर परिषद नसरुल्लागंज को प्रधानमंत्री आवास योजना के 768 नवीन हितग्राहियों की सूची प्रेषित की गई थी, जिसका सत्यापन नहीं होने के कारण हितग्राहियों को आवास योजना अन्तर्गत किस्तों की आवंटन राशि प्राप्त नहीं होने के कारण हितग्राहियों को आवास निर्माण किए जाने की प्रक्रिया प्रारंभ नहीं हो पा रही है।
कलेक्टर श्री अजय गुप्ता द्वारा अनुविभागीय अधिकारी नसरुल्लागंज श्री के.के.रावत को शासकीय कार्यों में लापरवाही बरतने पर कारण बताओ सूचना पत्र जारी करते हुए निर्देश दिए गए हैं कि प्रधानमंत्री योजना अन्तर्गत 768 हितग्राहियों की सर्वे सूची तत्काल सत्यापन कर कलेक्टर कार्यालय को प्रस्तुत किया जाना सुनिश्चत करें।