सीहोर/नसरुल्लागंज: कमलनाथ सरकार के खिलाफ पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आंदोलन आज।
कमलनाथ सरकार के खिलाफ पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आंदोलन आज।
सांसद, जिले के सभी विधायक,विधानसभा क्षेत्र के हजारों कार्यकर्ताओं एवं किसान करेंगे प्रदर्शन।
आज मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार के द्वारा की गई वादाखिलाफी के विरोध में नसरुल्लागंज के बस स्टैंड पर आंदोलन होगा। जिसमें पूरे बुधनी विधानसभा क्षेत्र सहित सीहोर जिले के हजारों भाजपा कार्यकर्ता एवं किसानों के सम्मिलित होंगे। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा वर्तमान में पूरे प्रदेश में मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार के खिलाफ किसानों से किए गए वादों को पूरा नहीं करने,प्रदेश में बिजली कंपनियों के खिलाफ बढ़े हुए बिल देकर ढोल नगाड़ा बजाते हुए वसूली किए जाने, प्रदेश में बाढ़ से पीड़ित लोगो तक सरकारों के नुमाइंदों के नहीं पहुंचने एवं प्रदेश में कानून व्यवस्था व जंगलराज की स्थिति को देखते हुए और इसी तारतम्य में आज सुबह 11 बजे नसरुल्लागंज के बस स्टैंड पर आंदोलन कर सरकार की नाकामियों के खिलाफ एसडीएम को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
इन प्रमुख मांगो को लेकर होगा आंदोलन
भाजपा मंडल अध्यक्ष लखन यादव ने प्रेस नोट जारी कर बताया की पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान किसानों का 2 लाख तक का कर्जा माफ किये जाने , भावंतर योजना के तहत राशि दिए जाने, अतिवृष्टि से खराब हुई फसल पर किसानों को राहत राशि और बीमा की राशि दिए जाने, गरीबों के बिजली के बिल आधे करने, प्रधानमंत्री आवास योजना की किस्त प्रदान करने, कमलनाथ सरकार की योजना के तहत युवाओ को 4 हजार रुपये महीना बेरोजगारी भत्ता दिए जाने, स्वयं सहायता समूह का कर्जा माफ करने, संबल योजना में गरीबों को 4 लाख और 2 लाख की सहायता राशि मुखिया की मृत्यु पर मिलती थी उसे पुनः शुरू किये जाने, गरीबों को इलाज की सहायता प्रदान करने, माताओं और बहनों को प्रसव के समय 4000 और 12000 रूपये दिए जाने, पंचायतों से वापिस बुलाई गई राशि लौटाई जाने, भाजपा सरकार के समय के निर्माणाधीन कार्य जैसे सड़क स्कूल आंगनबाड़ी पंचायत भवन सहित अधूरे कार्यो को पूर्ण किया जाने, इनके अलावा अन्य मुद्दे जो जनता से सुझाए जाएंगे सभी विषयों को लेकर सभा के पश्चात जुलूस के साथ जाकर अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय का घेराव करके ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी महोदय को दिया जावेगा। इस दौरान क्षेत्रीय सांसद रमाकांत भार्गव, विधायक कारण सिंह वर्मा, सुदेश राय, रघुनाथ मालवीय, आशीष शर्मा, पूर्व निगम अध्यक्ष गुरुप्रसाद शर्मा, पूर्व विधायक राजेन्द्र सिंह राजपूत, भाजपा प्रदेश मंत्री रघुनाथ सिंह भाटी, जिला महामंत्री रवि मालवीय, गणेशराम कुशवाह, मंडल अध्यक्ष लखन यादव, महेंद्र शर्मा, रामसजीवन यादव उपस्थित रहेंगे।