सीहोर : नगर परिषद आष्टा एवं जावर के वार्ड अरक्षण की कार्यवाही 24 जुलाई को एवं इछावर व कोठरी की 25 जुलाई को संपन्न होगी
नगर परिषद आष्टा एवं जावर के वार्ड अरक्षण की कार्यवाही 24 जुलाई
को एवं इछावर व कोठरी की 25 जुलाई को संपन्न होगी
सीहोर 22 जुलाई,2020
परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण ने जानकारी देते हुए बताया कि कलेक्टर श्री अजय गुप्ता के निर्देशानुसार नगरपालिका परिषद आष्टा एवं नगरपरिषद जावर के वार्डों के आरक्षण की कार्यवाही 24 जुलाई को तथा नगर परिषद इछावर व कोठरी के वार्डों के आरक्षण की कार्यवाही 25 जुलाई को जिला पंचायत सभाकक्ष में की जाएगी। आरक्षण प्रक्रिया पूर्ण किए जाने के लिए अपर कलेक्टर श्री विनोद कुमार चतुर्वेदी को प्राधिकृत अधिकारी दायित्व निर्वाहन एवं डिप्टी कलेक्टर श्री विजय कुमार मंडलोई को आरक्षण प्रक्रिया के दौरान पर्याप्त पुलिस व्यवस्था दायित्व निर्वाहन के लिए नियुक्त किया गया है।
आरक्षण प्रक्रिया को पूर्ण करने के लिए आवश्यक जानकारी एवं व्यवस्था के लिए मुख्य नगरपालिका परिषद अधिकारी आष्टा श्री नन्द किशोर परसानिया, प्रभारी मुख्य नगरपालिका अधिकारी जावर श्री मकसूद अली, मुख्य नगरपालिका अधिकारी कोठरी श्री परमिला ठाकुर, मुख्य नगरपालिका अधिकारी इछावर श्री गोवन्दि पोरवाल, कार्यालय अधीक्षक नगरपालिका सीहोर श्री सत्यनारायण सोनी, स्थापना लिपिक नगरपालिका सीहोर श्री हरीश सोलंकी, स्थाईकर्मी नगरपालिका सीहोर श्री स्वदेश विश्वकर्मा उपस्थित रहेंगे।