सीहोर : धर्मपुरी विधायक की गाड़ी हुई दुर्घटनाग्रस्त, 4 व्यक्ति घायल,विधायक अन्य गाड़ी में होने से बाल बाल बचे।
सीहोर : धर्मपुरी विधायक की गाड़ी हुई दुर्घटनाग्रस्त, 4 व्यक्ति घायल,विधायक अन्य गाड़ी में होने से बाल बाल बचे।
सड़क हादसे में बाल बाल बचे धरमपुरी विधायक!,गार्ड और गनमैन हुए घायल
धरमपुरी विधायक पंछीलाल मेड़ा की कार इंदौर भोपाल रोड पर सीहोर के समीप ग्राम खोखरी में हुई दुर्घटना का शिकार
कार में पांचीलाल विधायक नही थे सवार, गाड़ी में विधायक जी के गार्ड और गनमैन थे सवार सूत्रों के मुताबिक धरमपूरी विधायक अपने अन्य साथी विधायक के साथ थे सवार।घायलों सीहोर जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रेफर किया गया, सीहोर के पास लक्की ढाबा के पास पंछीलाल विधायक की कार दुर्घटना का शिकार हुई
लगभग 09:20 बजे की घटना
घायलों के नाम
जितेंद्र मंडलोई पिता बिरेंद्र मंडलोई उम्र 37 वर्ष निवासी धर्मपुरी धार ,
दिलीप मकवाना पिता राजाराम मकवाना उम्र 35 वर्ष निवासी नागदा ,
चौहान बुंदेला उम्र 35 वर्ष निवासी धामनोद अनिल पिता अम्बाराम उम्र 34 वर्ष है।
108 की मदद से घायलों को प्राथमिक उपचार के पश्चात इमरजेंसी मेडिकल तकनीशियन परमेडिक्स की देखरेख में इंदौर के लिए रवाना किया गया।