सीहोर/दोराहा: नाबालिक के साथ दुष्कृत्य करने वाले फरार वारंटी को दोराहा पुलिस ने किया गरफ्तार।
दोराहा /दिनांक 09-01-2016 को थाना दोराहा में फरियादी संतोष वंशकार पिता बद्रीप्रसाद वंशकार निवासी ग्राम पाटन ने रिपोर्ट दर्ज करवाई की उसकी 15 वर्षीय बहन को माखन बंशकार पिता मदनलाल वंशकार 21 साल निवासी दुपाडिया भील का बहला-फुसलाकर भगाकर ले गया है जिस पर से थाना पर अपराध क्रमांक 08/2016 धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । विवेचना के दौरान अपह्रता को दस्तयाब किया गया जिसने अपने कथन में आरोपी माखन बंशकार उसे झांसा देकर बहला-फुसलाकर भगाकर ले जाना और उसके साथ जबरन दुष्कर्म करना बताया जिस पर से प्रकरण में धारा 366, 376 आईपीसी का एवं पीडिता नाबालिग होने से प्रकरण में धारा 5/6 पाक्सो एक्ट का इजाफा किया गया आरोपी माखन वंशकार को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया प्रकरण की विवेचना पूर्ण होने पर प्रकरण में चालान कता कर माननीय न्यायालय में एस. टी. क्रमांक 17/16 पर चालान पेश किया गया । मामले में न्यायालय में विचारण के दौरान आरोपी माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर से जमानत पर था जो दिनांक 23 /9/16 से पेशी पर उपस्थित ना होकर फरार चल रहा था माननीय न्यायालय द्वारा दिनांक 27-06-18 को आरोपी का स्थाई गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया आरोपी की गिरफ्तारी हेतु कई बार प्रयास किए गए किंतु आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो नहीं हो सकी थी दिनांक 10-08-2020 को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि आरोपी भोपाल के अशोका गार्डन में किराए के मकान में रह रहा है । सूचना पर पुलिस टीम द्वारा उक्त स्थान पर दबिश दी गई एवं आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय सीहोर में पेश किया गया आरोपी की गिरफ्तारी में प्रधान आरक्षक 118 देवी प्रसाद, आरक्षक 247 वीरेंद्र सिंह, आरक्षक 140 वर्मा व सैनिक 313 राकेश भिलाला की प्रमुख भूमिका रही ।