सीहोर : दोराहा जोड़ हाईवे पर हादसों को रोक ने लगाई जाएगी टावर लाइट, होंगे ब्रेकर,जेब्रा लाइन-विधायक श्री राय हादसों को रोकने के लिए थाने में हुई महत्वपूर्ण बैठक मुद्दों पर बनी सहमति
दोराहा जोड़ हाईवे पर हादसों को रोक ने लगाई
जाएगी टावर लाइट, होंगे ब्रेकर,जेब्रा लाइन-विधायक श्री राय
हादसों को रोकने के लिए थाने में हुई महत्वपूर्ण बैठक
मुद्दों पर बनी सहमति
सीहोर। एकमात्र हाईवे मार्ग के चौड़ीकरण निर्माण कार्य के चलते दोराहा जोड़ पर आए दिन हो रहे हादसों को लेकर विधायक सुदेश राय चिंता जाहिर कर चुके है। हादसों को रोकने के लिए दोराहा थाना परिसर में जनप्रतिनिधियों और निर्माण कंपनियों के अधिकारियों के मध्य महत्वपूर्ण बैठक हुई। विधायक सुदेश राय के द्वारा भेजे गए प्रस्ताव को निर्माण कंपनियों ने स्वीकार किया। दोराहा जोड़ हाईवे पर हादसों को रोक ने के लिए टावर लाइट लगाई जाएगी जिससे जोड़ पर रात में उजाला रहेगा। हाईवे जोड़ पर सुलभ पैदल आवागमन के लिए जेब्रा लाइन बनाई जाएगी और तेज रफ्तार बाहनों को रोकने के लिए ब्रेकर भी बनाए जाएंगे।
थाना टीआई द्वारा बुलाई गई बैठक में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने दोराहा जोड़ पर हादसों को रोकने के लिए कई मुद्दों पर अपने विचार रखें इस दौरान कंपनी के अधिकारी ने शीघ्र ही सुरक्षा के इंतजाम करने का आश्वासन दिया। बैठक के दौरान दोराहा जोड़ पर टावर लाइट सीहोर से आने वाले मार्ग भदौरा से जाने वाले मार्ग पर ब्रेकर जेब्रा लाइन सिंह लगाने को लेकर सहमति बनी। , इस दौरान द्वारा थाना टीआई के जी शुक्ला सरपंच संघ जिला अध्यक्ष एलम सिंह दांगी, सरपंच संघ जिला मंत्री सुरेश विश्वकर्मा दौराहा सरपंच मोहन माली ,विधायक प्रतिनिधि सफीक उल्ला पूर्व सरपंच रमेश मीणा, विधायक पी