सीहोर : दीपावली पर आतिशबाजी विक्रय हेतु अस्थाई लायसेंस के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर
दीपावली पर आतिशबाजी विक्रय हेतु अस्थाई लायसेंस के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर
सीहोर 23 सितंबर,2019
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री अजय गुप्ता द्वारा दीपावली त्यौहार के अवसर पर जिले में अस्थाई आतिशबाजी फुटकर विक्रेताओं के अस्थाई लायसेंस जारी करने के लिए आवेदन प्रस्तुत करने की तिथि 25 सितंबर से 15 अक्टूबर 2019 निर्धारित की गई है। जो व्यक्ति दीपावली के अवसर पर आतिशबाजी विक्रय के लिए लायसेंस प्राप्त करने के इच्छुक है वे 15 अक्टूबर तक निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र कलेक्टर कार्यालय की लायसेंस शाखा में कार्यालयीन समय में प्रस्तुत कर सकते हैं। समय अवधि के बाद प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा।