सीहोर : दस लीटर अवैध शराब ज़ब्त
दस लीटर अवैध शराब ज़ब्त
सिहोर,3 मार्च जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर सिहोर श्री गणेश शंकर मिश्रा के निर्देशानुसार डॉ. शादाब अहमद सिद्दीक़ी, जिला आबकारी अधिकारी सीहोर के मार्गदर्शन में लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत रुल ऑफ़ लॉ के पालन में आबकारी विभाग सीहोर द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध सतत अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत आबकारी वृत्त सीहोर के ग्राम फान्गया और लाल गार में दबिश दी गई ।दबिश के दौरान लगभग 10 लीटर अवैध हाथ भट्टी शराब और 200 किलोग्राम महुआ लहान बरामद किया गया। 2 वारिस और 3 लावारिस प्रकरण कायम किया गए। आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) के तहत प्रकरण कायम किये गए।कार्यवाही करने वाली टीम में श्री जहांगीर खान, श्री सी के साहू, सहायक जिला अबकारी अधिकारी, कुमारी शारदा कारोलीया, आबकारी उप निरीक्षक , आरक्षक ललित गीते, राज कुमार शीतलानि, वैभव नागवंशी, नगर सैनिक नरेश कुशवाह, मुकेश राजपूत शामिल रहे।