सीहोर : दस्तक अभियान अन्तर्गत एनीमिया पीड़ित बच्चे को चढ़ाया गया खून
दस्तक अभियान अन्तर्गत एनीमिया पीड़ित बच्चे को चढ़ाया गया खून
सीहोर 20 जून,2019
दस्तक अभियान प्रथम चरण (10 जून से 20 जुलाई) के अंतर्गत एनीमिया पीड़ित बच्चे का आज मातृ-शिशु स्वास्थ्य केन्द्र स्थित शिशु वार्ड में रक्त चढ़ाया गया। आष्टा के वार्ड नंबर 12 निवासी मनीष कुमार के 11 माह के पुत्र गौरिक को दस्तक अभियान के दौरान वार्ड क्रमांक 12 की ए.एन.एम.श्रीमती रेखा भावसार, आशा कार्यकर्ता विमला कुशवाहा तथा आंगनबाडी कार्यकर्ता श्रीमती ललीता श्रोत्रिय द्वारा भ्रमण के दौरान 13 जून को एनीमिया के लिए चिन्हित किया गया। बालक को जिला शीघ्र हस्तक्षेप केन्द्र के लिए रेफर किया गया। बच्चे का ब्लड ट्रांसफ्यूजन किया गया। दस्तक अभियान के दौरान रेफर किए गए बच्चों के त्वरीत उपचार हेतु जिला एन.आर.सी, डीईआईसी स्टाफ तथा जिला ब्लड बैंक प्रभारी को त्वरित सेवाओं के लिए विशेष दिशा निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दिए गए हैं। शाखाओं में पदस्थ स्टाफ द्वारा दस्तक अभियान के अंतर्गत रेफर हितग्राहियों के पहुंचते ही त्वरित उपचार किया जा रहा है।