सीहोर : तहसील कार्यालय सीहोर एवं श्यामपुर 4 दिनों के लिए पूर्णत: बंद
तहसील कार्यालय सीहोर एवं श्यामपुर 4 दिनों के लिए पूर्णत: बंद
सीहोर 21 सितंबर,2020
अनुविभागीय दण्डाधिकारी सीहोर श्री आदित्य जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि तसहीलदार सीहोर एवं तहसीलदार श्यामपुर को कोरोना वायरस से पॉजीटिव पाए जाने के कारण नोबल कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम नियंत्रण के लिए आमजन हेतु 4 दिवस के लिए तहसील कार्यालय सीहोर एवं श्यामपुर बंद कर दिया गया है। तहसील कार्यालय सीहोर एवं श्यामपुर में 4 दिवस तक आमजन का आना-जाना प्रतिबंधित रहेगा। सिर्फ अतिआवश्यक शासकीय कार्य के संचालन के लिए ही तहसील कार्यालय सीहोर एवं श्यामपुर खुला रहेगा। आमजन के लिए तहसील कार्यालय सीहोर एवं श्यामपुर पूर्णत: बंद रहेगा। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू है