सीहोर : जिले के स्वयंसेवी विद्यार्थी करेंगे राज्य स्तरीय शिविर में प्रतिनिधित्व
जिले के स्वयंसेवी विद्यार्थी करेंगे राज्य स्तरीय शिविर में प्रतिनिधित्व
सीहोर 28 दिसंबर,2019
युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय द्वारा संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना का प्रतिष्ठित राज्य स्तरीय नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर उच्च शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश के तत्वाधान में 3 जनवरी से 9 जनवरी तक जिला नरसिंहपुर में आयोजित किया जा रहा है। इस शिविर हेतु सीहोर जिले के स्वयंसेवकों की जिला स्तरीय चयन प्रक्रिया जिला संगठक डॉ. राजेश बकोरिया के मार्गदर्शन में शासकीय कन्या महाविद्यालय सीहोर में संपन्न की गई।सीहोर के विभिन्न महाविद्यालयों एवं विद्यालयों से आए एन.एस.एस. स्वयंसेवकों ने विभिन्न मापदंडों की पूर्ति हेतु सांस्कृतिक नृत्य, गायन, अभिनय, एन.एस.एस. ज्ञान,मिमिक्री एवं वाद्ययंत्र के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। सीहोर जिले से चयनित 4 छात्र स्वयंसेवक,3 छात्रा स्वयंसेवक एवं 1 विद्यालयीन स्वयंसेवक राज्य स्तर शिविर में बरकतउल्ला विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे। चयन समिति में म.प्र. राज्य स्तर एन.एस.एस. पुरस्कार प्राप्त कार्यक्रम अधिकारी देवेन्द्र कुमार राय, पूर्व जिला संगठक डॉ. सुधा लाहौटी, शा. कन्या महाविद्यालय की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मंझरी अग्निहोत्री, म.प्र. राज्य स्तर एन.एस.एस. पुरस्कार प्राप्त वरिष्ठ स्वयंसेवक व यूएन लीडर उमेश पंसारी, प्रीआरडी अभिषेक विश्वकर्मा,राष्ट्रीय शिविरार्थी घनश्याम बामनिया उपस्थित थे।