*सीहोर जिले की प्रवेश सीमाओं पर चाक-चौबंद व्यवस्था, कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमणों के चलते जिला पुलिस अलर्ट*
सीहोर जिले के संवेदनशील और सख्त पुलिस अधीक्षक श्री शिशेन्द्र सिंह चौहान के नेतृत्व में संपूर्ण जिले का पुलिस बल लगातार गंभीर कोरोना संक्रमण के बीच मुस्तैदी के साथ तैनात जिले की सभी सीमाओं को पूर्ण रूप से सील किया गया है किसी भी प्रकार की आवाजाही को बाधित किया गया है अगर चारों ओर नजर डालें तो हम रेड जोन और ऑरेंज जोन के मध्य हैं अतः सीहोर जिला ग्रीन जोन मैं होने के बाद खतरों के मध्य है अब तक सीहोर जिले में अगर कोरोना महामारी का एक भी मरीज नहीं है तो उसका महत्वपूर्ण श्रेय पुलिस विभाग को जाता है जिस मुस्तैदी के साथ जिला पुलिस बल कर्तव्यनिष्ठ होकर कार्य कर रहा है वह सराहनीय है
पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री चौहान कि लगातार कि लगातार समझाइश की वजह से आज संपूर्ण पुलिस बल इस संक्रमण से कोसों दूर है
आष्टा एसडीओपी श्री संजीव पाठक ने जानकारी देते हुए बताया की सीहोर जिले के आसपास के जिलों में कोरोना के मरीज मिलने के कारण सीहोर जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तेद है
सीहोर जिले के जावर थाना पुलिस एस आई लोकेश सोलंकी इंदौर भोपाल हाइवे की सीहोर जिले की बॉर्डर पर मुस्तेदी से ड्यूटी करते हुए रात 12:43 की सावेर से निपानिया जाने वाली कार की परमिशन नही होने के कारण सीहोर जिले में प्रवेश न देते हुए वापस देवास जिले में रवाना किया इसी प्रकार दौलतपुर से भी कई संदिग्धों को लौटाया गया है अगर हम बात करें रामपुरा चेक पोस्ट की तो बीते दिनों खाचरोद चौकी प्रभारी श्री शैलेंद्र तोमर द्वारा भी कांटा फोड़ से भोपाल जा रहे है कुछ संदिग्ध व्यक्तियों को भी देवास की सीमा में लौटा दिया गया यही कारण है की बाहरी जिलों से होने वाले प्रवेश ऊपर पूर्ण तरह से रोक लग सकी है
वहीं पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री एस एस चौहान लगातार ग्रामीण क्षेत्रों और नगरीय क्षेत्रों में भ्रमण कर रहे हैं और पुलिस बल के साथ साथ आमजन का भी हौसला बढ़ा रहे हैं ताकि किसी भी प्रकार की अपरिहार्य स्थिति निर्मित ना हो क्योंकि जब तक आसपास के इलाकों में स्थिति नियंत्रण में नहीं आती है लोक डाउन लगभग आगे भी जारी रहने की आशंका से भी इंकार नहीं किया जा सकता।