सीहोर : जिला बदर की शर्तो का उल्लंधन करने वाला अवैध हथियार सहित गिरफतार :
जिला बदर की शर्तो का उल्लंधन करने वाला अवैध हथियार सहित गिरफतार :-
थाना नसरूल्ल्लागंज पुलिस ने ग्राम सोठिया नसरूल्लागज निवासी एक जिला बदर के आरोपी को जिला बदर की शर्तो का उल्लंधन कर थाना क्षेत्र में घुमता पाये जाने पर छुरा सहित गिरफतार कर आर्म्स एक्ट एवं जिला बदर की शर्तो का उल्लंधन करने की कार्यवाही की हैं।
आरोपी को आज दोपहर में ग्राम पंचायत के सामने ग्राम सोठिया नसरूल्लागंज से गिरफतार किया हैं । आरोपी को पुलिस अधीक्षक सीहोर से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर जिला दण्डाधिकारी सीहोर द्वारा उसकी अपराधिक गतिविधियों को दृष्टिगत रखते हुये आरोपी जावेद पिता नसीर खॉ 30 साल निवासी सोठिया को दिनांक 06.02.1019 को एक वर्ष के जिला एवं उसके सीमावर्ती जिलों से बाहर जाने के आदेश पारित किये गये थे किन्तु बदमाश द्वारा जिला बदर की शर्तो का उल्लंधन कर थाना क्षेत्र की सीमा में छुरा रखे धूमते पाये जाने पर कार्यवाही की हैं ।
उक्त कार्यवाही एसडीओपी प्रकाश मिश्रा के निर्देशन में थाना प्रभारी पंकज दीवान प्रधान आरक्षक प्रतीक उईके,आरक्षक राजेंद्र चंद्रवंशी आरक्षक मनोहर यादव की प्रमुख भूमिका रही