सोल रिसोर्ट के अधिकारी की गुंडागर्दी,CMO जावर को उठा ले जाने ,कर्मचारीयो को बंदूक से उड़ाने की दी धमकी
CMO जावर ने लिखा एफआईआर के लिये थाना प्रभारी को पत्र
इंदौर भोपाल बायपास पर जावर के पास बने सोल रिसोर्ट के कर्मचारियों और अधिकारियों की गुंडागर्दी सामने आई है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नप जावर के सफाई कर्मचारियों ने मुख्य नप जावर की CMO सुरेखा जाटव को आवेदन सोपते हुए कार्यवाही की मांग करते हुए आवेदन में लिखा है कि 5 फरवरी की शाम 4:30 बजे ट्रेचिंग ग्राउंड पर नगर परिषद के कार्य से व्यवस्था देखने गए थे ।इसी समय ट्रेचिंग ग्राउंड पर सोल रिसोर्ट के कर्मचारी वहां पर बगैर नंबर का ट्रैक्टर लेकर आए। जिस ट्रैक्टर पर सोल लिखा था ट्रैक्टर से अटैच ट्राली में कचरा ,कांच ,की बांटलें ,अन्य पॉलिथीन सहित घातक कचरा भरकर लाए तथा जहां पर कचरे का प्रसंस्करण हो रहा था वहां पर ट्राली भरकर कचरा डालने लगे ।जब हमारे द्वारा इन्हें कचरा डालने से रोका गया तो सोल कर्मचारियों द्वारा हमारे साथ अभद्रता गाली गलौज प्रारंभ कर दी गई ।इसी दौरान स्कॉर्पियो गाड़ी से तोल के अधिकृत व्यक्ति पहुंचे तथा हमारे साथ गाली गलौज करने लगे। जान से मारने की धमकी दी। तथा कहा कि गोली मार दूंगा किसके निर्देश थे मेरी ट्राली रॉकी है। हमारे द्वारा कहां गया कि मुख्य नगर पालिका अधिकारी महोदय के निर्देश से मैडम के कहने पर हमने इस स्थल पर कचरा डालने से रोका था तब वह बोले तुम्हारी मैडम को भी देख लूंगा तथा उठा ले जाऊंगा उनके द्वारा हमारे साथ अशोभनीय भाषा का प्रयोग कर गाली गलौज की गई। साथ ही शासकीय कार्य में व्यवधान पहुंचाया गया। तथा बंदूक से उड़ा देने की धमकी दी गई ।कहा कि यहां का प्रशासन मेरी उंगलियों पर नाचता है तथा माननीय तहसीलदार महोदय के खिलाफ अनर्गल टिप्पणी की गई जिस व्यक्ति द्वारा हमारे साथ इस प्रकार का बिहार किया गया हम उनके नाम से अनभिज्ञ एवं बार-बार यह कहते रहे कि मेरे पैसे में बहुत ताकत है ।मैं तुम्हारी नौकरी करना भुला दूंगा हमारे साथ जातिसूचक शब्दों का भी प्रयोग किया और कहा कि तुम साले भंगी मैं तुम्हें जानता हूं हमें तहसील ग्राउंड पर व्यवस्था देखने के लिए जाना होता है एरिया स्थल एकांत में कभी भी हमेशा किसी भी प्रकार की घटना कर सकता है इस घटना के हमार पास सबूत है। उचित कार्यवाही करने का कष्ट करे।
उक्त आवेदन के आधार पर मुख्य नप जावर अधिकारी सुरेखा जाटव ने जावर थाना प्रभारी को कार्यवाही के लिये तत्काल पत्र जारी किया ।