जावर से अहद सिद्दीकी की रिपोर्ट।
ई.व्ही.एम. का प्रदर्शन मतदाता जागरुकता कार्यक्रम अंतर्गत आयोजित किया
जावर नि.प्र. लोकसभा निर्वाचन 2019 में मतदाता की भागीदारी सुनिश्चित करने व शतप्रतिशत मतदान को लेकर मतदान प्रक्रिया को लेकर आज सेक्टर क्रमांक 02 के अंतर्गत जावर नगर परिषद में आने वाले मतदान केन्द्र क्रमांक 32, 33, 34, 35, 36 एवं 37 के मतदान क्षेत्र के मतदाताओं के समक्ष ई.व्ही.एम. का प्रदर्शन किया गया।
सेक्टर अधिकारी एस.आर. मेढ़ा एसडीओ पी.एच.ई. आष्टा ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन में मतदाता को मतदान के दौरान व्ही.व्ही.पेड के माध्यम से 7 सेकण्ड के लिए पर्ची का प्रदर्शन होगा जिससे मतदाता को अपने दिये हुये प्रत्याशी का नाम व चुनाव चिन्ह प्रदर्शित होगा।
इस दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, जागरुक मतदाता आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर उपस्थित मतदाताओं से निष्पक्ष मतदान करने की शपथ भी दिलाई गई।