सीहोर / जावर : भीषण सड़क हादसा ,मजदूरों से भरी टवेरा बस से भिड़ी,1 की मौत 8 गंभीर
सीहोर जिले के जावर जोड़ के समीप दिनांक 16 /08/2020 के प्रातः 6:30 बजे के लगभग जिला सीहोर अंतर्गत थाना जावर मैं इंदौर भोपाल हाईवे पर झीलेला के पास टवेरा वाहन MP, 0 9, BD 6011 व बस क्रमांक MP, 20 ,PA ,3228 का एक्सीडेंट हुआ टवेरा में 09 मजदूर सवार थे रीवा से इंदौर जा रहे मजदूरी करने के लिए जिसमें से रामकिशोर विश्वकर्मा उम्र 45 वर्ष निवासी बदलाव रीवा थाना बैकुंठपुर की मृत्यु हो गई 08 घायलों का चिकित्सालय आष्टा में उपचार जारी है जावर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुटी।
जावर थाना प्रभारी श्री मदन इवने ने जानकारी देते हुए बताया की बस क्रमांक एमपी 20 पी ए 3228 के वाहन चालक ने लापरवाही पूर्वक बस को सड़क पर ही पार्क कर दिया था क्यों की बस में खराबी की वजह से उसे खड़ा किया गया था बस में कोई सवारी नहीं थी रीवा से टवेरा वाहन एमपी 09 बीडी 6011 पीथमपुर की ओर जा रहा था इसी बीच सड़क पर लापरवाही पूर्वक खड़ी की गई बस में टवेरा जा घुसी दुर्घटना में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई और 8 अन्य घायल ।
सीहोर मे रोड के किनारे खड़ी बस से टकराई टवेरा कार , डायल-100 सेवा ने घायलों को उपचार हेतु पहुँचाया अस्पताल
दिनाँक 16-08-2020 को राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में सूचना प्राप्त हुई कि जिला सीहोर थाना जावर के अंतर्गत दरखेड़ा जोड़ के पास एक बस व कार का एक्सीडेंट हुआ है, जिसमे 09 लोग घायल है। राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल द्वारा उक्त सूचना प्राप्ति पर जिला पुलिस कन्ट्रोल रूम सीहोर , 108 कंट्रोल रूम तथा थाना जावर को सूचित करते हुये पास की डायल-100 एफ.आर.व्ही.- 08 को घटना का विवरण देकर रवाना किया गया। घटनास्थल पर पहुंचे डायल-100 एफ़आरवी स्टाफ उ.नि. नवल सिंह बघेल, आरक्षक-464 विकास चौरसिया व पायलेट संदीप जावरिया ने बताया कि जिला रीवा थाना बैकुंठपुर ग्राम बदराव निवासी राम किशोर विश्वकर्मा जी अपने परिवार के साथ रीवा से इंदौर जा रहे थे भोपाल-इंदौर हाइवे पर टवेरा कार क्रमांक MP 09 BD 6011 दरखेड़ा जोड़ के पास रोड के किनारे खड़ी बस क्रमांक MP 20 PA 3228 मे पीछे से टकरा गयी थी, जिससे टवेरा कार मे सवार 09 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। सभी घायलों को उपचार हेतु डायल 100 एफ़आरवी वाहन व 108 एंबुलेंस से शासकीय अस्पताल आष्टा मे भर्ती कराया गया । घटना मे गंभीर रूप से घायल राम किशोर विश्वकर्मा जी की मृत्यु हो गयी , अन्य सभी घायलों का उपचार किया जा रहा है ।