*जावर पुलिस द्वारा 63 लिटर अवैध कच्ची शराब जप्त*
पुलिस अधीक्षक श्री शशीन्द्र सिह चौहान के निदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री समीर यादव के मार्गदर्शन में अनुभाग प्रभारी आष्टा श्री मोहन सारवान एवं थाना प्रभारी जावर श्री मदन लाल इवने को अवैध शराब की रोकथाम के निर्देश दिये थे । इस क्रम में कार्यवाही करते हुए थाना जावर में 63 लिटर कच्ची महुआ की शराब आरोपीगण सोभाल सिह पिता कीटम पारदी उम्र 31साल निवासी मूदीखेडी हाल आमला जोड डोडी एवं विरेन्द्र पिता कामराज पारदी उम्र 29 साल निवासी मूदीखेडी हाल आमलाजोड डोडी से जप्त कर प्रकऱण पंजीबद्ध किया गया है ।
दिनाँक 23.10.20 को मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की बादरियाहाट जोड मूदीखेडी के जंगल मे दो व्यक्ति अवैध रूप से कच्ची महुए की हाथ भट्टी की बनी देशी शराब बेच रहे है की सूचना पर कार्यवाही करते हुए बादरियाहाट जोड मूदीखेडी के जंगल पहुँचे जहा दो व्यक्ति शराब बचते हुए दिखे एवं दो तीन लोग खरीदने वाले थे जो पुलिस को देखकर विपरीत दिशा मे भागे हमराह बल की मदद से घेराबंदी कर शराब बेच रहे दो व्यक्तियो को पकडा गया जिन्होंने अपना नाम सोभाल सिह पिता कीटम पारदी उम्र 31साल निवासी मूदीखेडी हाल आमला जोड डोडी व विरेन्द्र पिता कामराज पारदी उम्र 29साल निवासी मूदीखेडी हाल आमलाजोड डोडी का होना बताया। जिनके कब्जे से 30-30 लीटर की कुप्पी जिसमे लगभग 60 लीटर कच्ची महुए की हाथ भट्टी की बनी एवं सोभाल के कब्जे से 3 लीटर कच्ची महुए की हाथ भट्टी की एवं शराब बिक्री कर मिले रूपये 550 रू सफेद कुल 63 लीटर कच्ची महुआ की शराब किमती लगभग 6300/- रूपये कुल मशरुका कीमती करीबन 6850/- रूपये जप्त किये है व दोनो आरोपीगण को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है ।
उक्त कार्यवाही में श्री मदन इवने थाना प्रभारी जावर ,उनि उपेन्द्र पाराशर , उनि नवल सिंह बघेल सउनि मंगल प्रसाद यादव, आर.621 अर्जुन वर्मा,आर.721 होविन्द आर.640 शिवम सै.168 राहुल परमार , आर 650 देवेन्द्र , सै.168 राहुल का सराहनीय योगदान रहा।