नन्ही बालिका आमना सिद्दीक़ी को गले लगाकर मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने सुनी समस्सया।
एक बार फीर सज्जन की सज्जनता ने दिल जीत लिया
आज जावर जोड़ पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जावर के नेतृत्व में मध्य प्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री माननीय सज्जनसिंह वर्मा का ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कमल सिंह पहलवान एवं कार्यकर्ताओं ने पुष्प मालाओं से स्वागत किया वही मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने नन्ही बालिका आमना सिद्दीकी को गले लगा कर जावर की समस्याएं सुनी आमना ने बोला कि मंत्री जी हम बच्चों को स्कूल जाने में परेशानी होती है आप जल्दी से नेवज नदी पर पूल ओर पूल्या बनवादो मंत्री जी मंत्री जी ने नन्ही बालिका की बात सुनते ही मुस्कुरादिए और गले लगा लिया और आश्वासन दिया की पुलिया ओर पूल का निर्माण जल्द से जल्द करेंगे ।
जिस से स्कूली बच्चों को आने जाने में दिक्कतों का सामना ना करना पड़े एवं जावर मैं पुल नहीं बनने के कारण आवागमन में जो समस्या आ रही है वो भी दूर हो।
बारिश के मौसम के तुरंत बाद ही पुल निर्माण किया जाएगा एवं क्षेत्र की अन्य समस्या का निराकरण किया जाएगा स्वागत में मुख्य रूप से देवेंद्र ठाकुर संजीव कुमार मालवीय अरविंद सिंह सेमलीबारी भैरोसिंह टी,आई अल्पसंख्यक अध्यक्ष सलीम खा जीवन राज द्रविड़ राजेंद्र सिंह सड़क हरिनारायण पटेल इंदर सिंह मेहरबान मालवीय युवा नेता रविंद्र सिंह अजय सिंह आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे