आष्टा से अमित मंकोडी और संजय जोशी की रिपोर्ट
सीहोर जिले के जावर थाना अंतर्गत आने वाली डोडी चौकी के निकट ग्राम खोईरा से गांधीनगर भोपाल कि पुलिस के अभिरक्षा से भागा मुलजिम चंदन चोर को पकड़ने संदेही को साथ लेकर उक्त ग्राम कोइरा पहुंची थी भोपाल के गांधीनगर थाने की पुलिस 2 एएसआई और दो आरक्षक साथ लेकर आए थे संदेही को जावर थाने मैं फरार आरोपी की लिखाई है रिपोर्ट एडिशनल एसपी समीर यादव ने दी जानकारी जल्द ही फरार आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।
सीहोर जिले के जावर थाना अंतर्गत एक मामला सामने आया है खोयारा गांव मैं भोपाल के गांधीनगर थाने की पुलिस अपने साथ एक संदेही को पकड़कर उसकी निशानदेही पर एक और अन्य आरोपी को पकड़ने पहुंची थी टीम में दो एएसआई और दो आरक्षक साथ जिन्हें किसी तरह संदेही आरोपी अंधेरे का लाभ उठाते हुए वहां से फरार हो गया गांधीनगर भोपाल पुलिस ने आरोपी को पकड़ने का प्रयास तो किया किंतु आरोपी पुलिस को चकमा देकर वहां से फरार हो गया जिसकी रिपोर्ट भोपाल गांधीनगर पुलिस ने पहले जानकारी नजदीक की डोडी चौकी को दी उसके बाद जावर थाने में उक्त आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया आरोपी की तलाश जारी है।