सीहोर : ग्राम अमलाहा के कृषकों के साथ बैठक आयोजित
ग्राम अमलाहा के कृषकों के साथ बैठक आयोजित :-
आज दिनांक 02 अक्टूबर-2020 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभा कक्ष में ग्राम अमलाहा के कृषकों की बैठक आयोजित की गई जिसमें कलेक्टर सीहोर श्री अजय गुप्ता, पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री एस.एस.चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री समीर यादव, एसडीएम आष्टा श्री व्ही.के मण्डलोई, एसडीएम इछावर श्री बृजेश सक्सेना, एसडीओपी आष्टा श्री मोहन सारवान, नायब तहसीलदार इछावर श्री मुकेश गुप्ता सहित ग्राम अमलाहा के सरपंच श्री लखनलाल पटेल एवं पूर्व सरपंच श्री दीपक जायसवाल, सदस्य ग्राम पंचायत अमलाहा श्री मोहनलाल सहित अन्य लगभग 08 कृषकगण उपस्थित रहे ।
बैठक में फसल बीमा योजना, क्रॅाप कटिंग में व्याप्त विसंगतियों को दूर करने, तथा जिन कृषकों को फसल बीमा का लाभ नहीं मिला हैं उनके उचित मुआवजे हेतु, नर्मदा जल योजना का पानी ग्राम में लाने हेतु, बढ़े हुये बिजली बिलों के संबंध में एवं ग्रामसेवक द्वारा बीज वितरण प्रणाली के संबंध में चर्चा की गई।
बैठक में कलेक्टर सीहोर श्री अजय गुप्ता द्वारा कृषकों को आश्वस्त किया गया कि उनकी उक्त समस्त मांगे के संबंध में म.प्र. शासन को अवगत कराया जावेगा ।
ग्राम अमलाहा के कृषकों द्वारा कलेक्टर सीहोर श्री अजय गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री एस.एस.चौहान की चर्चा में हुई बातों से सहमत होकर कल दिनांक 03.अक्टूबर-2020 को होने वाले विरोध प्रदर्शन को स्थागित किया गया हैं, जिसके संबंध में ग्राम अमलाहा के सरपंच श्री लखनलाल एवं पूर्व सरपंच श्री दीपक जायसवाल द्वारा कृषकों सहित एक ज्ञापन प्रस्तुत किया गया ।