सीहोर : गुरूनानक देवजी के 550 वे प्रकाश पर्व के शुभ अवसर पर आज लगेगा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर
गुरूनानक देवजी के 550 वे प्रकाश पर्व के शुभ अवसर पर आज लगेगा निःषुल्क स्वास्थ्य शिविर
सीहोर 11नवंबर,2019
गुरूनानक देवजी के 550 वें प्रकाश पर्व के शुभ अवसर पर मंगलवार 12 नवंबर 2019 को प्रातः 10.30 बजे से निःषुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन गुरूद्वारा के सामने स्थित आयुष चिकित्सालय के समीप आयोजित किया जाएगी। शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों तथा आयुष चिकित्सकों द्वारा उपचार कर एलोपैथिक एवं आयुर्वेद दवाओं का निःशुल्क वितरण किया जाएगा।
स्वास्थ्य विभाग सीहोर व आयुष विभाग सीहोर के संयुक्त तत्वाधान में में गुरूद्वारा साहब के नजदीक आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य षिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह षिविर इस अवसर पर पूरे जिले में आयोजित होने वाले षिविर में से एक है। इसी तरह के शिविर सभी विकासखण्डों में आयोजित किए जाएंगे। सीहोर में आयोजित होने वाले शिविर में एलोपैथिक एवं आयुष चिकित्सकों/व विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा हितग्राहियों की जांच व उपचार किया जाएगा तथा निःषुल्क दवाओं का वितरण किया जाएगा। इसमे ब्लड शुगर, ब्लड प्रेषर की निःशुल्क जांचे भी शामिल है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा आयुष अधिकारी द्वारा अधिक से अधिक हितग्राहियों द्वारा षिविर का लाभ उठाने का अनुरोध किया गया है।
—–000—–