सीहोर : कोविड-19 में उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवाओं के लिए बीएमओ श्यामपुर को प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने जारी किया प्रशंसा पत्र
कोविड-19 में उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवाओं के लिए बीएमओ श्यामपुर को प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने जारी किया प्रशंसा पत्र
सीहोर 29 जून,2020
कोविड-19 में उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवाओं के लिए प्रमुख सचिव स्वास्थ्य श्री फैज अहमद किदवई द्वारा प्रशंसा पत्र जारी किया गया है। जारी प्रशंसा पत्र में उल्लेख किया गया है कि कोविड-19 महामारी के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के बचाव में बीएएमओ श्यामपुर डॉ एच.पी.सिंह द्वारा प्रषंसनीय कार्य पूरी मेहनत और निष्ठा के साथ किया गया है। उनकी कर्तव्यपरायणता की प्रषंसा करते हुए तथा भविष्य इसी प्रकार की सेवाएं निरंतर रखने की आशा प्रमुख सचिव स्वास्थ्य मध्यप्रदेश द्वारा व्यक्त की गई है। प्रशंसा पत्र मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.सुधीर कुमार डेहरिया तथा सिविल सर्जन डॉ आनंद शर्मा द्वारा कलेक्ट्रेट कार्यालय में बीएमओ श्यामपुर को प्रमुख सचिव स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किया प्रशंसा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।