सीहोर : केवल अंतिम वर्ष /सेमेस्टर की परीक्षाएं भविष्य में आयोजित की जाएंगी
केवल अंतिम वर्ष /सेमेस्टर की परीक्षाएं भविष्य में आयोजित की जाएंगी
सीहोर 27 अगस्त,2020
मध्यप्रदेश शासन (उच्च शिक्षा विभाग )के निर्देशानुसार कोरोना वायरस के संक्रमण के संभावित खतरे को ध्यान में रखते हुए सत्र 2019- 20 की परीक्षा व्यवस्थाओं में संशोधन किया गया है। तदनुसार, समस्त स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तरीय पाठ्यक्रमों की कक्षाओं के केवल अंतिम वर्ष /सेमेस्टर की परीक्षाएं *ओपन बुक सिस्टम* से निकट भविष्य में आयोजित की जाएंगी। अन्य कक्षाओं के परिणाम भी विशेष व्यवस्था अनुसार जारी किये जायेंगे। इसके संबंध में समस्त आवश्यक अधिसूचनाएं एवं निर्देश बरकतउल्ला विश्वविद्यालय की अधिकृत वेबसाइट www.bubhopal.ac.in पर समय-समय पर जारी किए जाएंगे। यह तथ्य संज्ञान में आया है कि विद्यार्थी अनधिकृत सूचनाओं के कारण परीक्षा की आयोजन सम्बंधी व्यवस्थाओं को लेकर भ्रमित हो रहे हैं। अतः ,समस्त परीक्षार्थी विश्वविद्यालय की अधिकृत वेबसाइट www.bubhopal.ac.in का अवलोकन करते रहें तथा केवल विश्वविद्यालय द्वारा जारी अधिकृत सूचनाओं एवं निर्देशों पर ही ध्यान दें।