सीहोर : केंद्रों में सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखें
केंद्रों में सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखें
सीहोर 14 अप्रैल,2020
किसानों को एस.एम.एस. के उपरांत ही केंद्र पर आने को कहें उपार्जन केंद्रों पर व्यवस्था बनाए रखने के लिए भी आवश्यक व्यवस्था की जाए। उक्त निर्देश मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने गत दिवस वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश के समस्त कलेक्टर को दिए। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस को दृष्टिगत रखते हुए इससे बचाव के साथ ही खरीदी की भी प्रक्रिया प्रारंभ की जाए। उपार्जन केंद्र पर निर्देशानुसार समस्त व्यवस्था हो यह सुनिश्चित किया जाए। कोरोना वायरस के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा जाए।