सीहोर: किसानों ने दिया विधायक कार्यालय में ज्ञापन फसल का सर्वे कराने मुआवजा दिलाने की मांग
किसानों ने दिया विधायक कार्यालय में ज्ञापन
फसल का सर्वे कराने मुआवजा दिलाने की मांग
सीहोर। श्यामपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम बरखेड़ा देवा के किसानों ने खराब हुई सोयाबीन की फसल के सर्वे कराने और मुआवजा राशि दिलाने की मांग को लेकर विधायक सदेश राय के नाम ज्ञापन दिया।
विधायक कार्यालय प्रभारी सतीष मंत्री को सौपे गए ज्ञापन में किसानों ने कहा की सोयाबीन की फसल अधिक गर्मी होने पानी नही गिरने के कारण बांझ हो चुकी है पौधों का फुल सूख कर गिर चुका है । जिसमे सोयाबीन में फल अभी तक नहीं पड़ा है केवल पोधा ही बडता जा रहा है । किसानों ने कहा की फसल की बोनी , बक्खर और दवा छिड़काव में भी राशि खर्च की गई है फसल कटाई के समय लागत नही निकल पायेगी । मौके पर पहुंचकर सर्वे किया कराया जाए और सहायता राशि प्रदान की जाए।