सीहोर : किसानों ने डिप्टी कलेक्टर को दिया ज्ञापन , मांगा खराब हुए सोयाबीन का मुआवजा
किसानों ने डिप्टी कलेक्टर को दिया ज्ञापन
सीहोर। ग्राम लसूडिया धाकड़ और विशन खेड़ा के किसानों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर सरपंच विक्रम सिंह मेवाडा के नेतृत्व में ज्ञापन दिया। ग्राम वासियों ने कहा की पूर्ण तरीके से सोयाबीन की फसल नष्ट हो गई है। खराब हुई फसल को पशु भी नहीं खाते है। वापस खेतों से खराब हुई फसल को कटवाना होगा जिस में काफी पैसा खर्च होगा। किसानों ने जल्दी सर्वे कराने और बीमा कराने के सााथ मुआवजा राशि देने की मांग की है।
ग्राम के विक्रम सिंह, सरदार सिंह, सरदार सिंह, जीतेंद्र सिंह, मुकेश सिंह, कुमार प्रजापति, संदीप, नजीर भाई, जय सिंह मेवाडा, कमल प्रजापत, केसर सिंह प्रजापत, बूंदा लाल आदि ने प्रशासन से दुख की घड़ी में मदद करने की अपील की है।