सीहोर : कार्याशाला में महिलाओं एवं बालिकाओं के प्रति सकारात्मक सोच बढ़ाने की दी जानकारी
सीहोर 16 जुलाई,2019
प्रशासन एवं सामाजिक भागीदारी से महिलाओं के विरूद्ध उत्पीड़न को रोकने एवं उन्हें उनका हक दिलाने के लिए ग्राम, वार्ड स्तर पर शौर्यादल का गठन किया जाना है,जो जन समुदाय को जागरूक करेगा साथ हीसमाज को महिलाओं एवं बालिकाओं के प्रति संवेदनशील बनाने का प्रयास करेगा। महिला उत्पीड़न को रोकने का कार्य करेगाएवं महिलाओं को उनके अधिकारों की जानकारी देगा। उक्त जानकारी शौर्यादल गठनकर्ता आंगनवाडी कार्यकताओं को कार्यशाला में बताई गई।
शौर्यादलों के गठनकर्ताओं हेतु कार्यशाला का आयोजन महिला एवं बाल विकास परियोजना कार्यालय शुगर फेक्ट्री चौराहा सीहोर मे किया गया। कार्यशाला में मास्टर ट्रेनर के रूप में पर्यवेक्षक श्रीमती अल्का सिटोके, श्रीमती क्लेमेन्टीना टोप्पो,परामर्शदाता सुरेश पांचाल, तथा प्रतिभागी के रूप में गंज एवं छावनी सेक्टर की आंगनवाडी कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम में उपस्थित समस्त प्रतिभागीयों को फोल्डर पेन डायरी पम्प्लेट निेर्दष आदि वितरित किया गया। श्रीमती अल्का सिटोके ने अपने उद्बोधन मे शौर्यादल को महिलाओं/बालिकाओं के प्रति सकारात्मक सोच बढाने एवं जन सामान्य को जागरूक करने संबंधी जानकारी दी। महिलाओं से संबंधित सरकार की योजनाओं को महिलाओं तक पहुंचाना,आदि विषयों पर भी विस्तृत जानकारी दी।