कलेक्टर ने किया उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण
सोमवार को कलेक्टर श्री अजय गुप्ता द्वारा जिले के विभिन्न उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। उन्होंने जिले के गेंहू खरीदी केन्द्र अमलाहा, लसूडिया खास, विशाल वेयरहाउस, मुकाती वेयरहाउस मार्केटिंग आष्टा एवं डाबरी का निरीक्षण किया। इस मौके पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अरुण कुमार विश्वकर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री गुप्ता द्वारा जहां अधिकारियों को सावधनियां बरतने के निर्देश दिए गए। वहीं कृषकों को प्रशासन का सहयोग करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने की अपील की।