सीहोर : कलेक्टर ने सभी बीएमओ को दी चेतावनी दस्तक अभियान के संबंध में हुई समीक्षा बैठक
कलेक्टर ने सभी बीएमओ को दी चेतावनी दस्तक अभियान के संबंध में हुई समीक्षा बैठक
सीहोर 15 जुलाई,2019
कलेक्टर श्री अजय गुप्ता ने सोमवार को दस्तक अभियान की अभी तक की प्रगति पर समीक्षा की। स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रस्तुत आंकड़ों पर कलेक्टर ने नाराजगी जताते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया कि 10 दिवस बाद पुन: समीक्षा बैठक रखी जाए। कलेक्टर ने सब्लाक चिकित्सा अधिकारियों को चेतावनी दी कि यदि सभी ने इस कार्य को गंभीरता से नहीं लिया तो निश्चित ही उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।