सीहोर : कलेक्टर ने ली स्वास्थ्य विभाग की बैठक, की गई राष्ट्रीय कार्यक्रमों सहित एन.सी.डी. व कायाकल्प अभियान की सूक्ष्म समीक्षा
कलेक्टर ने की स्वास्थ्य विभाग की बैठक की गई राष्ट्रीय कार्यक्रमों सहित एन.सी.डी. व कायाकल्प अभियान की सूक्ष्म समीक्षा
सीहोर 11 अक्टूबर,2019
कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला स्वास्थ्य समिति श्री अजय गुप्ता द्वारा शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग के राष्ट्रीय कार्यक्रमों सहित एन.सी.डी.अभियान,कायाकल्प अभियान की विस्तृत समीक्षा की गई। कलेक्टर ने समय सीमा में समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रमों का निर्धारित लक्ष्य पूरा करने के निर्देश उपस्थित अधिकारियों को दिए। राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम में कम उपलब्धि वाले टीकाकरण क्षेत्रों को चिन्हित कर संबंधित कर्मचारियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिए। कलेक्टर ने दस्तक अभियान के अंतर्गत प्रदेश में जिले को द्वित्तीय स्थान प्राप्त करने पर सभी अधिकारी कर्मचारियों को बधाई दी वहीं सभी राष्ट्रीय कार्यक्रमों में दस्तक अभियान की तरह की सूक्ष्म कार्ययोजना बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए।
बैठक में संस्थागत प्रसव की भी विस्तार से समीक्षा की गई। लक्ष्य के अनुरूप प्रसव कराने वाले संस्था प्रभारी विशेषकर आरोग्यम् प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मैना के प्रभारी डॉ.लोकेश शर्मा की बेहतर कार्यों के लिए सराहना की वहीं जिन केन्द्रों पर प्रसव नही हो रहे या कम हो रहे उनके प्रभारियों को संस्था में लक्ष्य अनुरूप प्रसव कराने के निर्देश दिए गए। बैठक में उपस्थित समस्त सेक्टर सुपरवाईजर्स को निर्देशित किया गया कि वे अपने प्रभार वाले सेक्टर में समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रमों का निर्धारित लक्ष्य पूरा करने की जिम्मेदारी पूरी करें कलेक्टर ने सेक्टर सुपरवाईजर्स को निर्देशित किया कि सौंपे गए कार्य में लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। एन.सी.डी.समीक्षा के दौरान चिन्हित हितग्राहियों का आवश्यकतानुसार उपचार करने के निर्देश दिए गए। हेल्थ एंड वेल्नेस सेंटर्स में गाइडलाईन अनुसार कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने कहा कि कायाकल्प अभियान में राज्य स्तर से प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुसार सभी प्रकार के प्रोटोकाल का पालन किया जाएं जिससे स्वास्थ्य संस्थाओं को राज्य स्तर पर सम्मानित किया जा सकें तथा जनसामान्य को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हो सकें। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सहित राष्ट्रीय कार्यक्रमों के नोडल अधिकारी,विश्व स्वास्थ्य संगठन भोपाल से एसएमओ डॉ.एस.एम.जोशी सहित समस्त बीएमओ, सेक्टर एम.ओ., बीईई तथा ब्लाक एवं जिला स्तर के विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।