सीहोर : कलेक्टर ने पत्रकारों को बताए मतगणना स्थल के संबंध में निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश।
कलेक्टर ने पत्रकारों को बताए मतगणना स्थल के संबंध में निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश
सीहोर 22 मई,2019
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गणेश शंकर मिश्रा की अध्यक्षता में लोकसभा निर्वाचन 2019 के दौरान 23 मई को होने वाली मतगणना के लिये जिले के पत्रकारों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने उपस्थित प्रिंट व इलेक्ट्रानिक मीडिया के पत्रकारों को बताया कि मतगणना कक्ष के भीतर मोबाईल फोन ले जाना वर्जित है, किंतु मतगणना स्थल पर बनाये गये मीडिया कक्ष में मोबाइल फोन का प्रयोग किया जा सकेगा। जिला प्रशासन द्वारा पत्रकारों के लिये मीडिया कक्ष में टीवी व ईमेल की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। पत्रकारों को 5-5 की संख्या में एसकोर्ट अधिकारी के द्वारा मतगणना कक्ष तक ले जाया जाएगा।
पुलिस अधीक्षक श्री शशीन्द्र चौहान ने उपस्थित मीडिया बंधुओं से कहा कि चुनाव आयोग द्वारा दी गई गाइड लाईन के अनुरुप मतगणना स्थल पर आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को तलाशी दिए बगैर प्रवेश नहीं मिलेगा। इसके लिए हमें आपके सहयोग की अपेक्षा करते हैं।
कलेक्टर ने जिले में हुये शांतिपूर्ण मतदान के लिये पत्रकारों का आभार व्यक्त किया। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री शशीन्द्र चौहान, अपर कलेक्टर श्री वी.के.चतुर्वेदी एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी मेहताब सिंह गुर्जर भी उपस्थित थे।