सीहोर : कलेक्टर के निर्देश पर नाला गहरीकरण कार्य प्रारंभ
कलेक्टर के निर्देश पर नाला गहरीकरण कार्य प्रारंभ
सीहोर 06 जून,2020
आपदा प्रबंधन की बैठक में कलेक्टर श्री अजय गुप्ता द्वारा निर्देश दिए गए थे कि वर्षा पूर्व नाले का सर्वे कराकर जलावरोध वाले स्थानों पर गहरीकरण और चौड़ीकरण के साथ ही अवरुद्ध नालियों सहित अन्य जल भराव क्षेत्रों में शीघ्र जल निकासी के लिए उचित व्यवस्था की जाए।
कलेक्टर के निर्देशानुसार मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री संदीप श्रीवास्तव द्वारा नाले का सर्वे किया गया एवं ड्रोन कैमरे से चिन्हित स्थानों की वीडियो रिकार्डिंग कराकर जेसीबी और पोकले मशीनों द्वारा काम शुरु कराया गया है। इसके साथ ही शहर में भी अन्य स्थानों पर जल भराव रोकने और अवरुद्ध नालियों की सफाई करने के साथ ही कुछ स्थानों पर नालियों का निर्माण भी शुरु कर दिया गया है।