सीहोर : कलेक्टर के निर्देश पर नगरपालिका ने जप्त की दुकानों से अवैध पॉलिथीन
कलेक्टर के निर्देश पर नगरपालिका ने जप्त की दुकानों से अवैध पॉलिथीन
सीहोर 05 जून,2020
जिले को पॉलीथिन मुक्त करने की दिशा में कलेक्टर श्री अजय गुप्ता के आदेशानुसार मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री संदीप कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में नगरपालिका अमले द्वारा मेन मार्केट में दुकानों पर छापा मार कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान दुकानों से बड़ी मात्रा में अवैध पॉलिथीन जप्त की गई। साथ ही दुकानदारों को नगरपालिका अमले द्वारा पॉलिथीन का उपयोग नहीं करने की चेतावनी भी दी गई।