सीहोर : कलेक्टर एवं एसपी पहुंचे सलकनुपर, व्यवस्थाएं देख की संतुष्टि व्यक्त
कलेक्टर एवं एसपी पहुंचे सलकनुपर, व्यवस्थाएं देख की संतुष्टि व्यक्त
सीहोर 03 अक्टूबर,2019
कलेक्टर श्री अजय गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक श्री शशीन्द्र चौहान गुरुवार को सलकनपुर मंदिर में नवरात्रि के दौरान की जा रही व्यवस्थाओं को देखने पहुंचे। उन्होंने संपूर्ण मंदिर परिसर का भम्रण कर विद्युत, सुरक्षा, पेयजल आदि व्यवस्थाओं को देखा। इस दौरान नवरात्रि मेले के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए की गई सभी व्यवस्थाओं से संतुष्ट नजर आए।
कलेक्टर श्री गुप्ता ने मंदिर परिसर में बड़ी संख्या में उमड़ते जनसैलाब को देखते हुए ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों को निर्देशित किया कि ड्यूटी के दौरान ध्यान रखें कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े। इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री समीर यादव, अपर कलेक्टर श्री विनोद कुमार चतुर्वेदी, डिप्टी कलेक्टर श्री वरुण अवस्थी, अनुविभागीय अधिकारी बुदनी सहित अन्य शासकीय अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।