सीहोर : कला संकाय बी.ए प्रथम एवं समाजशास्त्र की परीक्षा 14 को एवं राजनीतिशास्त्र की परीक्षा 17 जून को होगी
सीहोर 13 जून,2019
शासकीय महिला पालीटेक्निक कालेज प्राचार्य डॉ.आशा गुप्ता ने बताया कि अशासकीय अल्फा कालेज, श्यामपुर एवं आईडियल कालेज सीहोर के कला संकाय बी.ए प्रथम वर्ष की समाजशास्त्र विषय की परीक्षा 14 जून को एवं राजनीतिशास्त्र विषय की परीक्षा 17 जून को सांय 03 से 06 तक शासकीय महिला पालीटेक्निक कालेज भोपाल नाका में संपन्न कराई जाएगी।