सीहोर : कर्तव्य में लापरवाही बरतने वाला आरक्षक निलंबित
कर्तव्य में लापरवाही बरतने वाला आरक्षक निलंबित :-
माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा अयोध्या प्रकरण में प्रस्तावित निर्णय के परिपेक्ष्य में जिले में कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों को रात्रि के समय थाने पर विश्राम करने के निर्देश पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री एसएस चौहान द्वारा दिए गए थे ।
उक्त आदेश के मद्देनजर दिनांक 6 – 7 .11.2019 की रात्रि के समय थाना कोतवाली सीहोर में विश्राम करने वाले बल को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री समीर यादव द्वारा चेक करने पर आरक्षक 715 धर्मेंद्र अनुपस्थित पाया गया आरक्षक का यह कृत्य कर्तव्य के प्रति गंभीर लापरवाही एवं सतर्कता में लापरवाही बरतना पाया जाने से ,आरक्षक को पुलिस अधीक्षक सीहोर द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है और संबंधित रात्रि अधिकारी व थाना प्रभारी का स्पष्टीकरण लिया गया है ।